tech
क्या आपका जिओ भी है धीमा, परेशान न हों ये खबर आपके लिए है
जैसे-जैसे जिओ के यूजर्स बढ़ते जा रहे हैं, वैसे-वैसे जिओ की स्पीड पर भी असर पड़ने लगा है. जियो की सर्विस यूज करने वाले इन दिनों उसकी स्पीड को लेकर काफी परेशान हैं और इसकी काफी शिकायतें भी आ रही हैं. लेकिन इस मामले में कंपनी ने चुप्पी साध ली है. लेकिन आपको चिंता करने की कोई बात नहीं, अगर कंपनी ने चुप्पी साध ली है तो हम आपकी इस मुश्किल को समझते हुए आपके लिए इस परेशानी का तोड़ लेकर आए हैं. तो आइए आपको बताते हैं कि अगर आपके जिओ की स्पीड धीमी हो गई है तो आप उसे कैसे बढ़ा सकते हैं और अपने धीमे जिओ को बना सकते हैं सुपरफास्ट… लेकिन हां इस ट्रिक को करते हुए ये जरूर ध्यान रखें कि यह ट्रिक आप अपने रिस्क पर कर रहे हैं…
इससे पहले कि हम आपको उस ट्रिक के बारे में बताए, आइये जान लेते हैं 4G बैंड के बारे-
आसान भाषा में कहें तो बैंड नेटवर्क की वो फ्रीक्वेंसी है जो आपको कनेक्शन के लिए आपका नेटवर्क प्रोवाइडर दे रहा है. एयरटेल आपको अपना 4G बैंड 40 पर (2300Mhz) दे रहा है, वोडाफ़ोन बैंड 5 पर यानी (850Mhz), रिलायंस जिओ आपको अपना 4G बैंड 3, बैंड 5, और बैंड 40 तीनों पर ही दे रहा है.
आइये अब जान लेते हैं कि ये बैंड्स किस तरह से काम करते हैं-
सबसे बढ़िया कवरेज: ये आपको बैंड 5>बैंड 3> बैंड 40 पर मिलता है.
बढ़िया स्पीड: ये आपको बैंड 40> बैंड 3> बैंड 5 पर मिलती है.
बढ़िया स्पीड: ये आपको बैंड 40> बैंड 3> बैंड 5 पर मिलती है.
0 Comments: