अक्सर आपने कार वालों को देखकर ये सोचा होगा कि ‘काश ! ये कार मेरे पास
होती’, ठीक उसी तरह एक कार वाला भी सोचता है कि काश ! मैं भी कभी ये Bike
चला पाता’. ख्वाहिश, कभी किसी के खत्म नहीं होते. कार वालों को फायदा होता
है जब तेज धूप या बारिश होती है तो वहीं Bike से भी कई फायदे होते हैं. आज
हम आपको ऐसी Bike के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप कार वाली Bike भी
कह सकते हैं…
Toyota iRoads के नाम से है ये Bike :
एक ऐसी अद्भुत सवारी जिसमें आपको कार वाली Feeling आएगी. जो आपको धूप और
बारिश से भी बचाएगी. जिसमें आपको हेलमेट पहनने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी
जिसे आप अक्सर सिर्फ नुक्कड़ की पुलिस से बचने के लिए पहनते हैं. येBike
आपको बहुत पसंद आ सकती है जो आराम और सुविधाजनक होगी. इस Bike का नाम है
Toyota iRoads है जिसमें बाइक और कार दोनों के Features हैं.
तीन पहिए की इस Bike में है ये Features :
Toyota iRoads Bike में आपको कई ऐसे फीचर्स मिलेंगे जो बहुत फायदेमंद साबित
हो सकते हैं. जिस तरह आप Normal Bike की तरह आप इसे कहीं भी खड़ी कर सकते
हैं. कार की तरह इसमें केबिन है, मौसम के हिसाब से सुरक्षा की व्यवस्था भी
की गई है. इसकी स्टीयरिंग भी बहुत Comfort Feel कराएगी. कुछ लोग गिरने की
वजह से Bike को पसंद नहीं करते थे उनकी ये समस्या दूर हो सकती है. इस Bike
में पहिए हैं दो आगे और दो पीछे. इसमें दो लोगों के बैठने की पर्याप्त जगह
है. कार की तरह सीट बेल्ट का भी इंतेजाम है. मोबाइल को कनेक्ट करने के लिए
एक USB port भी दिया गया है.
0 Comments: