माँ के बिना जीवन सम्भव नही है, माँ जननी है असहनीय शारीरिक कष्ट के उपरान्त वे शिशु को जन्म देती हैं| अपने स्वार्थ को त्यागकर, अपने कष्टों को भूलकर वह बच्चे का पालन-पोषण करती हैं.
अपनी संतान की ख़ुशी के लिए माँ अनेक कष्टों को भी सहज स्वीकार कर लेती है| माँ के स्नेह और त्याग का पृथ्वी पर दूसरा कोई उदाहरण मिलना सम्भव नही हैं.
हमारे शास्त्रों में माँ को देवताओं समान पूजनीय बताया गया है| माँ के बारे में जितना कहे उतना कम है, माँ सबसे अच्छी है, सबसे प्यारी है.

Mothers day माताओं को उनके प्यार और सहयोग के बदले सम्मान देने का दिन है. यह भारत अमरीका चीन सहित कई देशो में मनाया जाता है. यह दिन लोगो को अवसर प्रदान करता है की वो अपनी माँ को उनको जन्म देने, उनकी सुरक्षा और देखभाल करने और पाल पोसकर बड़ा करने के लिए धन्यवाद करे. मदर डे की शुरुआत प्राचीन यूनान और रोम के समय से देखी जा सकती है. मदर डे का इतिहास यूके में मनाये जाने वाले mothering sunday में भी देखा जा सकता है. लेकिन आज जो मदर डे मनाया जाता है उसकी शुरुआत में कुछ मुख्य महिलाओ ने प्रमुख भूमिका निभाई. इनमे जूलिया वार्ड हॉवे (julia ward howe) और एना जारविस (anna jarvis) का नाम शामिल है.

मदर डे का इतिहास – ग्रीक और रोम – HISTORY OF MOTHERS DAY IN HINDI

मदर डे का प्रारंभिक इतिहास प्राचीन यूनान में मनाये जाने वाले त्यौहार प्राचीन वार्षिक वसंत त्यौहार (ancient annual spring festival) में देखा जाता है, जो की मातृदेवी को समर्पित था. यूनानी इस अवसर पर cronus की पत्नी rhea जो की यूनानी पौराणिक कथाओ के अनुसार कई देवी देवताओ की माता थी को सम्मानित करते थे.
प्राचीन रोमन वासी भी वसंत त्यौहार मनाते थे जिसे hilaria कहा जाता था ये त्यौहार मातृदेवी cybele को समर्पित था और उन्हें सम्मान दिया जाता था. यही से यूरोप में माताओं को सम्मान देने की नींव पड़ी.

Mothering History in Hindi – मदर सन्डे का इतिहास 

शुरुआती ईसाईयों ने लेंट के चौथे रविवार (fourth sunday of lent) के त्यौहार के दौरान virgin mary (ईसा मसीह की माता) को सम्मानित करके मदर डे मनाया. इंग्लैंड में सभी माताओं को इसमें शामिल कर लिया गया, तब इसे mothering sunday कहा गया. मदर डे का इतिहास 1600 इसवी में इंग्लैंड में मनाये जाने वाले mothering day से भी जुड़ा हुआ है. यहाँ mothering sunday माताओं को सम्मान देने के लिए वार्षिक रूप से लेंट के चौथे रविवार को मनाया जाता था. इस अवसर पर चर्च में वर्जिन मेरी (virgin mary) को सम्मान देने के लिए प्राथना की जाती थी, इसके बाद बच्चे अपनी माँ को उपहार और फूल देकर सम्मानित और शुक्रिया अदा करते थे. इस दौरान जो लोग अपने घरो से दूर रह रहे होते थे उन्हें प्रोत्साहित किया जाता था की वो अपनी माता के पास जाकर उन्हें सम्मान और श्रद्धांजलि दे. 19वी शताब्दी तक mothering sunday मनाना बंद हो गया और ये दोबारा दुसरे विश्व युद्ध के बाद ही शुरू हो पाया.
मदर डे की शुरुआत में जूलिया वार्ड हॉवे (julia ward howe) और एना जारविस (anna jarvis) की भूमिका
julia ward howe एक लेखक और कार्यकर्त्ता थी. 1870 में इन्होने ‘mother’s day proclamation’ लिखा जिसमे विश्व शांति को बढ़ावा देने के लिए माताओं को एकजूट होने की बात कही गयी. सबसे पहले इन्होने 1872 में mothers day को आधिकारिक रूप से मनाये जाने का सुझाव दिया. जूलिया वार्ड हॉवे ने सुझाव दिया की मदर डे को 2 जून को वार्षिक रूप से मनाना चाहिए, जो की शांति के नाम समर्पित होना चाहिए. उन्होंने इस दिन आधिकारिक रूप से छुट्टी की घोषणा करने के लिए भी कहा. इनका यह विचार फला फुला और जिसका परिणाम आज मनाये जाने वाले मदर डे के रूप में था, जो की आज मई में मनाया जाता है.

Mother Quotes in Hindi


Quote 1: God could not be everywhere, and therefore he made mothers.
In Hindi: भगवान्  सभी  जगह  नहीं  हो  सकते  इसलिए उसने माएं बनायीं.
Rudyard Kipling रुडयार्ड किपलिंग
Quote 2: The most important thing a father can do for his children is to love their mother.
In Hindi: एक  पिता  अपने  बच्चों  के  लिए  जो  सबसे  प्रमुख  चीज  कर  सकता  है  वो  उनकी  माँ  से  प्रेम  करना.
Theodore Hesburgh थीओडर  हेस्बर्ग
Quote 3: All that I am, or hope to be, I owe to my angel mother.
In Hindi: मैं  जो  कुछ  भी  हूँ  या  होने  की  आशा  रखता  हूँ  उसका  श्रेय  मेरी  माँ  को  जाता  है.
Abraham Lincoln अब्राहम लिंकन
Quote 4: Motherhood: All love begins and ends there.
In Hindi: मातृत्व : सारा  प्रेम  वहीँ  से  आरम्भ  और  अंत  होता  है.
Robert Browning राबर्ट ब्राउनिंग
Quote 5: I got to grow up with a mother who taught me to believe in me.
In Hindi: मुझे  एक  ऐसी  माँ  के  साथ  बड़े  होने  का  मौका  मिला  जिसने  मुझे  खुद  में  यकीन  करना  सिखाया.
Antonio Villaraigosa एन्टोनियो विल्लारैगोसा
Quote 6: There is nothing in the world of art like the songs mother used to sing.
In Hindi: कला  की  दुनिया  में  ऐसा  कुछ  भी  नहीं  है  जैसा  की  उन लोरियों में  होता  था  जो  माएं  गाती  थीं.
Billy Sunday बिली संडे


Quote 7: My mom is definitely my rock.
In Hindi: यकीनन  मेरी माँ  मेरी  चट्टान है.
Alicia Keys एलिसिया कीज़
Quote 8: Motherhood is… difficult and… rewarding.
In Hindi: मातृत्व …कठिन  है ….और  लाभप्रद  भी.
Gloria Estefan ग्लोरिया एस्तिफैन
Quote 9: I was always at peace because of the way my mom treated me.
In Hindi: मेरी  माँ  मेरा  ख़याल  इस  तरह  से  रखती  थीं  की  मैं  हमेशा आनंद में रहती थी.
Martina Hingis मार्टिना हिंगिस
Quote 10: Who’s a boy gonna talk to if not his mother?
In Hindi: बेटा  अपनी  माँ  से  नहीं  तो  और   किससे  बात  करेगा ?
Donald E. Westlake डोनाल्ड ई. वेस्टलेक

Post a Comment

Previous Post Next Post