Headlines
Loading...
पहला Computer किसने बनाया, कम्प्यूटर के बारे में रोचक तथ्य जानिये

पहला Computer किसने बनाया, कम्प्यूटर के बारे में रोचक तथ्य जानिये

आज आप जहां चाहें वहां Computer का इस्तेमाल कर सकते हैं, कम्प्यूटर का ही एक छोटा रूप लैपटॉप है. जिसे आप कहीं भी ले जा सकते हैं और गोद में रख कर काम कर सकते हैं. लेकिन क्या कभी आपने सोचा है या जानने की कोशिश की है कि आखिर कम्प्यूटर हमारी गोद में कैसे आ गया, क्या है इसकी कहानी?

तो चलिए आपको बताते हैं Computer का इतिहास

1. पहला कम्प्यूटर अबेकस – 3000 साल पहले
आपने अबेकस का नाम तो सुना ही होगा. इसका निर्माण लगभग 3000 साल पहले चीन में किया गया था. इसमें एक आयताकार फ्रेम होता है, जिसमें लोहे की छड़ों में लकड़ी की गोलियां पिरोई होती हैं. इनको ही ऊपर नीचे करके गणनाएं की जाती थीं.

2. एंटीकाईथेरा तंत्र – 2000 साल पहले
एंटीकाईथेरा तंत्र असल में एक खगोलीय कैलकुलेटर के तौर पर इस्तेमाल किया जाता था. इसका इस्तेमाल पहली बार प्राचीन यूनान में किया गया. इससे सौर और चंद्र ग्रहणों को ट्रैक करने का काम किया जाता था.
3. पास्‍कलाइन – साल 1642 में


इस कम्प्यूटर को गणित के विशेषज्ञ ब्लेज पास्कल ने साल 1642 में बनाया था. इसकी खासियत ये थी कि ये अबेकस से ज्यादा तेज गति से गणना कर सकता था. यह पहला मैकेनिकल कैलकुलेटर था.
4. डिफरेंज इंजन – साल 1822 में
ये पहला मैकेनिकल कम्प्यूटर था, जो साल 1822 में सर चार्ल्स बैबेज ने बनाया था. ये एक एेसा यंत्र था जो सटीक तरीके से गणनायें कर सकता था. इसकी के साथ ही इसमें प्रोग्राम स्टोर करने के लिए पंच कार्ड भी लगाए गए थे. यह भाप से चलने वाला कम्प्यूटर था.
5. जुसे- जेड 3 – साल 1941 में


जुसे-जेड 3 को साल 1941 में महान वैज्ञानिक कोनार्ड जुसे ने बनाया था. यह एक अदभुत यंत्र था. इसकी मदद से द्वि-आधारी अंकगणित (Binary Arithmetic) की गणनाएं को एवं चल बिन्दु अंकगणित (Floating point Arithmetic) की गणनाएं की जा सकती थीं.
6. अनिएक – साल 1946 में
इस कम्प्यूटर की निर्माण अमेरिका की एक Military Research Room में किया गया था. ENIAC जिसका पूरा नाम Electronic Numerical Integrator And Computer था. इससे दशमलव अंकगणितीय प्रणाली (Decimal Arithmetic system) पर काम किया जा सकता था. यहां से ही आधुनिक कम्प्यूटर युग की शुरुआत हुई.

0 Comments: