Headlines
Loading...
वीर्यपात(ejaculation) से जुड़ी ये बातें नहीं जानते होंगे आप!

वीर्यपात(ejaculation) से जुड़ी ये बातें नहीं जानते होंगे आप!

यदि आप पूरी तरह उत्तेजित हो जाते हैं, तो आपको चरम आनंद या Orgasm हो सकता है उस समय वीर्यपात(ejaculation) होता है.




पहला वीर्यपात (ejaculation)

लगभग 11 से 16 वर्ष की Age होने पर आपका पहला वीर्यपात हो सकता है. इसका अर्थ है कि चिपचिपा सफेद द्रव जिसे वीर्य(Semen) कहते हैं, आपके Privt part से बाहर निकलता है.

आपका पहला वीर्यपात (ejaculation) सोते समय हो सकता है – लोग अक्सर इसे ‘स्वप्न दोष’ कहते हैं ’(यह कोई दोष नहीं है, इसे अंग्रेज़ी में Wet Dream कहते हैं). यह, आपके द्वारा masturbation करने या किसी के साथ Sex Relation बनाते हुए भी हो सकता है.

कोई भी दो लड़के एक जैसे नहीं होते. इसका अर्थ यह है कि कुछ लड़कों का पहला वीर्यपात(ejaculation) 11 वर्ष की Age में होता है जबकि कुछ का 16 वर्ष की Age में हो सकता है. किशोरावस्था के दौरान, आपके वीर्यपात (ejaculation) की मात्रा बढ़ती जाती है और उसकी बनावट और मात्रा में Changes आते हैं.

वीर्य की औसत मात्राः 0.5 ml
रंग और बनावटः रंगहीन, चिपचिपा (Jelly जैसा)
शुक्राणुओं(Sperms) की औसत मात्राः कुछ शुक्राणु- Per ml 10 लाख से कम

पहले वीर्यपात(ejaculation) से छह महीने बादः-

वीर्य (Sperms) की औसत मात्राः 1 ml
रंग और बनावटः रंगहीन, चिपचिपा (जेली जैसा)

शुक्राणुओं की औसत मात्राः per ml 2 करोड़

पहले वीर्यपात से एक साल बादः-

वीर्य की औसत मात्राः 2.5 ml
रंग और बनावटः रंगहीन या सफेद, चिपचिपा (जेली जैसा) द्रव
शुक्राणुओं की औसत मात्राः प्रति ml 5 करोड़

पहले वीर्यपात से दो साल बाद – एक वयस्क पुरुष जैसाः-

वीर्य की औसत मात्राः 3.5 ml
रंग और बनावटः सफेद, चिपचिपा द्रव
शुक्राणुओं की औसत मात्राः per ml 3 करोड़
तुलना के लिए, चाय का एक चम्मच 5 मिलीलीटर के बराबर होता है.

90 प्रतिशत लड़कों में पहले वीर्यपात के समय, वीर्य में कोई शुक्राणु नहीं होते- शुक्राणु वे कोशिकाएँ हैं जो FEMALE के डिम्ब को निषेचित करती हैं और वह PREGNANT हो जाती है.
किंतु इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि आपके पहले वीर्यपात(Ejaculation) में कोई शुक्राणु मौजूद होंगे अथवा नहीं. इसलिए किसी लड़की के साथ Sex करते समय हमेशा Condom का Use करें.
सबसे safe तरीका है दोहरी सुरक्षा ‘डबल डच’ – अर्थात् Condom पहनना और साथ में किसी दूसरे गर्भनिरोधक का भी प्रयोग करना. क्या आप जानते हैं चाय के एक चम्मच के बराबर वीर्य में 100 मिलियन शुक्राणु होते हैं.

0 Comments: