
tech
आख़िरकार आ गया दुनिया का सबसे छोटा स्मार्टफोन, जानिये खासियत
आज कल हर कंपनी अपने स्मार्टफोन में नई-नई तकनीक ला रही है. हर रोज़ कोई न कोई नया स्मार्टफोन लांच हो रहा है. अधिकतर स्मार्टफोन अपने यूजर्स के लिए बड़ी स्क्रीन के साथ एचडी डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन पेश करती है.
लेकिन हाल में जापान की एक स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ने FutureModel इलेक्ट्रॉनिक कंपनी ने एक ऐसा स्मार्टफोन पेश किया है, जो साइज में बहुत छोटा है. ये आपके क्रेडिट कार्ड के बराबर का है. जिसे यूजर अपने पॉकेट में आराम से रख सकते हैं. इसकी ख़ास बात ये है कि ये दुनिया का सबसे छोटा फोन है.
आइये आपको इस फोन के बारे में विस्तृत जानकारी देते हैं..
1. इस फोन को nichephone-S स्मार्टफोन नाम दिया गया है. ये अभी तक का सबसे छोटा स्मार्टफोन है.
2. इस फोन को जापान की FutureModel कंपनी ने बनाया है. ये 10 नवम्बर को लांच करेगी.
3. इस स्मार्टफोन की कीमत 10,778 yen मतलब 6,200 रुपये होगी.
4. ये स्मार्टफोन एंड्राइड 4.2 पर based होगा. इससे यूजर्स वॉयस कॉलिंग, टेक्स्ट मैसेजिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं.
2. इस फोन को जापान की FutureModel कंपनी ने बनाया है. ये 10 नवम्बर को लांच करेगी.
3. इस स्मार्टफोन की कीमत 10,778 yen मतलब 6,200 रुपये होगी.
4. ये स्मार्टफोन एंड्राइड 4.2 पर based होगा. इससे यूजर्स वॉयस कॉलिंग, टेक्स्ट मैसेजिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं.
5. ये स्मार्टफोन 6.5mmस्लिम, 90mmऊँचाई, और 50mmलम्बाई में है. इसका वजन 38ग्राम है.
6. इस स्मार्टफोन में आपको वाई-फाई, ब्लूटूथ सपोर्ट के साथ-साथ म्यूजिक स्ट्रीमिंग और वॉयस रिकॉर्डिंग की भी सुविधा दी जा रही है.
7. इस फोन में 0.96टाइप मोनोक्रोम ओर्गेनिक डिसप्ले दिया गया है. इस फोन में 550Mah की बैटरी दी गयी है.
6. इस स्मार्टफोन में आपको वाई-फाई, ब्लूटूथ सपोर्ट के साथ-साथ म्यूजिक स्ट्रीमिंग और वॉयस रिकॉर्डिंग की भी सुविधा दी जा रही है.
7. इस फोन में 0.96टाइप मोनोक्रोम ओर्गेनिक डिसप्ले दिया गया है. इस फोन में 550Mah की बैटरी दी गयी है.
0 Comments: