Headlines
Loading...
ये चीज आपको सबंध जैसी ही खुशी देती है, जानें क्या है वो चीज़

ये चीज आपको सबंध जैसी ही खुशी देती है, जानें क्या है वो चीज़

अगर हम आपसे ये हैं कि एक ऐसी चीज है जो आप अक्सर इस्तेमाल करते हैं और वो आपको सेक्स के जैसी ही खुशी देती है तो शायद आप यकीन नहीं करेंगे. जी हां हम बात कर रहे हैं म्यूजिक की. यह सुनकर आपको हैरानी हो रही होगी, लेकिन ये सच है. एक रिसर्च के दौरान ये पता चला कि म्यूजिक आपको ठीक वैसी ही खुशी देता है जैसा आप म्यूजिक सुनते हुए महसूस करते हैं.


ये कहती है रिसर्च
रिसच के मुताबिक, ब्रेन का कैमिकल सिस्टम ओपिऑयड जिस तरह से सेक्स के दौरान उत्तेजित होता है, वैसे ही आपका फेवरेट म्यूजिक सुनते हुए, टेस्टी फूड खाते हुए और पसंदीदा ड्ग्स लेते हुए भी उत्तेजित होता है.
ये है एक्सपर्ट का कहना
कनाडा की मैकगिल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डेनियल लेविटिन का कहना है कि ये पहला डेमोंस्ट्ेशन है जिसमें पाया गया है कि ब्रेन के कैमिकल म्यूजिकल प्लेजर में डायरेक्ट इन्वॉल्व होते हैं.
ऐसे की गई ये रिसर्च
इस रिसर्च के दौरान शोधकर्ताओं ने सेलेक्टिड टेम्पिरेरी ब्रेन के ओपिऑयड सिस्टम को नल्ट्ेक्सोन ड्ग की मदद से ब्लॉक कर दिया. ये ड्ग एडिक्शन डिस्ऑर्डर को ट्ीट करने के लिए बड़े लेवल पर इस्तेमाल की जाती है. रिसर्च के दौरान शोधकर्ताओं ने प्रतिभागियों पर नजर रखी कि उनका ब्रेन म्यूजिक सुनने के दौरान कैसा रिस्पांस कर रहा है. शोधकर्ताओं ने पाया कि प्रतिभागी अपना फेवरेट म्यूजिक सुनते हुए बहुत लंबे समय तक खुशी महसूस करते हैं. लेकिन प्रतिभागियों ने जब अपना एक्सपीरिएंस शेयर किया तो उनके इंप्रेशन फैसिनेटिंग थे.
रिसर्च के परिणाम
रिसर्च के बाद यह निर्णय निकाला गया कि एल्कोहल, सेक्स, फ्रेंडली गेम पोकर और कुछ अन्य चीजें करते हुए आप एन्जॉय करते हैं, ये सब आपकी एडिक्टिव बिहेवियर शो करती है जो कि आपकी लाइफ और रिलेशनशिप को नुकसान पहुंचाता है. प्लेजर के लिए न्यूरोकैमिकल रूट्स को समझने की जरूरत है जो कि दशको से न्यूरोसाइंड का अहम हिस्सा रहा है. बहरहाल, शोधकताओं ने हाल ही में ऐसे टूल्स और मैथड डवलप किए हैं, जिससे इंसानों पर रिसर्च की जा सके.

0 Comments: