Headlines
Loading...
सऊदी प्रिंस ने बाजों के लिए कर दिया फ्लाइट बुक, पासपोर्ट भी बनवाया

सऊदी प्रिंस ने बाजों के लिए कर दिया फ्लाइट बुक, पासपोर्ट भी बनवाया

सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान जो की हमारे भारतवर्ष के 68वें गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि बनकर भारत आये थे. सऊदी अरब के प्रिंस के ठाठ-बाट देखकर आप दंग रह जायेंगे. ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला जब इन्होंने प्लेन की 80 सीटें बाजों के लिए बुक कराईं.

सऊदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान.
इन सभी सीटों पर बाज बैठकर सफर कर रहे थे और इन बाजों के लिए सुरक्षा इंतजाम भी कराया गया था जिसमे इन्हें सिर पर हुड पहनाये गए थे. बाजों को खुले आसमान में देखने वाले लोगों के लिए इनके साथ प्लेन में सफर करना एक अलग ही अनुभव का एहसास था.
बाजो के लिए बुक है ये फ्लाइट.

अरब देशों में बाजों को सिर्फ एक पक्षी नहीं समझ जाता वहां उनको पूरा सम्मान दिया जाता है यहाँ तक की रेस्टोरेंट, होटल इत्यादि में भी उनके लिए ख़ास इंतजाम किये जाते हैं. क़तर की बात करें तो वहां देश से बाहर ले जाने के लिए बाजों का इंसानों की तरह पहले पासपोर्ट भी बनाया जाता है. वहां के सरकारी आंकड़ों की माने तो साल 2002 से 2013 के बीच करीब 28,000 बाज़ों के पासपोर्ट बनाये गए थे. Etihad, Emirates और क़तर जैसी एयरलाइन्स में बाजों को सफर कराने के लिए ख़ास सुविधा और इंतजाम किये जाते हैं.

0 Comments: