यूं तो दुनिया में कई प्रजाति के बंदर मिलते हैं और उनकी अलग-अलग खासियत और
खूबियां होती हैं. चिड़ियाघर में भी आपने कई बंदर देखे होंगे. लेकिन जिस
बंदर की बात हम करने जा रहे हैं. वो दिखने में तो खास है ही साथ ही लोगो का
मानना है कि उसके पास कुछ खास शक्तियां भी हैं. तो आइए जानते हैं इस बंदर
के बारे में.
\
इस बंदर की तरह ही इसका नाम भी अनोखा है. लोग इस बदंर को ‘अंकल फैटी’ के नाम से जानते हैं. ये बंदर थाइलैंड के एक वाटर पार्क में रहता है. दरअसल इस बंदर का ये नाम इस लिए पड़ा क्योंकि इसे जंक फूड खाने की आदत है. यहां घूमने आने वाले लोग इसे जंक फूड खिलाते हैं और कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए देते हैं. अंकल फैटी पलक झपकते ही उसे चट कर जाता है.
जो भी लोग यहां घूमने आते हैं वो इस बंदर को कुछ न कुछ खाने के लिए देते हैं और इसी वजह से इस बंदर का वजन हद से ज्यादा बढ़ गया है. यहां आने वाले लोग तो उसे गौर से देखते ही हैं, साथ ही इसके साथ रहने वाले अन्य बंदर भी इसे गौर से देखते हैं. बंदर की इस हालत को देखते हुए स्थनीय पशु विभाग भी चितिंत है.
उनका कहना है कि अगर ये बंद इसी तरह से खाता रहा तो इसे कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं. इस बंदर का बेली फैट ही करीब 6 किलो का है. ये बंदर इतना मोटा है कि इसे हिलने-डुलने में भी दिक्कत होती है.
\
इस बंदर की तरह ही इसका नाम भी अनोखा है. लोग इस बदंर को ‘अंकल फैटी’ के नाम से जानते हैं. ये बंदर थाइलैंड के एक वाटर पार्क में रहता है. दरअसल इस बंदर का ये नाम इस लिए पड़ा क्योंकि इसे जंक फूड खाने की आदत है. यहां घूमने आने वाले लोग इसे जंक फूड खिलाते हैं और कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए देते हैं. अंकल फैटी पलक झपकते ही उसे चट कर जाता है.
जो भी लोग यहां घूमने आते हैं वो इस बंदर को कुछ न कुछ खाने के लिए देते हैं और इसी वजह से इस बंदर का वजन हद से ज्यादा बढ़ गया है. यहां आने वाले लोग तो उसे गौर से देखते ही हैं, साथ ही इसके साथ रहने वाले अन्य बंदर भी इसे गौर से देखते हैं. बंदर की इस हालत को देखते हुए स्थनीय पशु विभाग भी चितिंत है.
उनका कहना है कि अगर ये बंद इसी तरह से खाता रहा तो इसे कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं. इस बंदर का बेली फैट ही करीब 6 किलो का है. ये बंदर इतना मोटा है कि इसे हिलने-डुलने में भी दिक्कत होती है.
0 Comments: