tech
इस Trick से Google पर आसानी और जल्दी Search कर सकते हैं कुछ भी
आपको जब भी Internet पर कुछ Search करना होता है तो Google से ही सर्च करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि एक तरीका ऐसा भी है जिससे आप बिना Google और भी तेजी से सर्च कर सकते हैंं. जब आप Google पर कुछ सर्च करते हैैंं तो वह सर्च आप दो तरीके से करतेे हैंं. पहला तरीका है Google Search और दूसरा है Site सर्च, लेकिन अगर आपके पास Google Chrome है तो आप इन दोनों तरीकों से सर्च कर सकते हैं और वो भी बिना Site खोलेंं. इसे Tab Search कहते हैं.
तो चलिए आपको बताते हैं Search करने की ये Trick
1. इस तरीके से आप किसी भी Website को बिना खोले उसमें सर्च कर सकते हैैंं और सीधे Result पा सकते हैं.
2. मान लीजिए कि अगर आपको youtube में कुछ सर्च करना है तो इसे लिए आपको youtube की Site खोलने की जरूरत नहीं है. आप अपने Computer पर Google Chrome को Open कीजिये Address Bar पर youtube टाइप कीजिये. अब Enter Press करने की जगह पर आपको TAB Key Press करनी है.
3. जब आप TAB Key Press करेंगें तो Address Bar में search youtube video search Tab बन जायेगा.
4. अब इसके अागे वो Keywords Type करें जो आप सर्च करना चाहते हैं. इसके बाद Enter Key दबा दीजिए.
5. Enter दबाते ही New Songs से Related सभी सर्च आपको YouTube पर दिखाई देे जायेगें. अगर आपको किसी साइट के लिये तेजी सेे सर्च करना हैै तो आप भी Chrome Tab सर्च का इस्तेमाल कर सकते हैं.
0 Comments: