Headlines
दुनिया भर के पासपोर्ट सिर्फ 4 रंगों में क्यों होते हैं

दुनिया भर के पासपोर्ट सिर्फ 4 रंगों में क्यों होते हैं

अगर आप विदेश जाना चाहते हैं तो आपको पासपोर्ट की जरूरत पड़ेगी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया भर में जितने भी Passport जारी किये जाते हैं उनके रंग सिर्फ चार होते हैं. इन चार रंगों के अलावा और किसी रंग में पासपोर्ट जारी नहीं होता है.

1. लाल रंग

जिन देशों का इतिहास साम्यवादी होता है या फिर वहां अब भी साम्यवादी सिस्टम ही चल रहा हो वहां के Passport का रंग लाल होता है.

चीन, सर्बिया, रूस, सोल्‍वेनिया, लात्‍विया, रोमानिया, पोलैंड और जॉर्जिया में लाल रंग के Passport का इस्‍तेमाल होता है. साथ ही यूरोपीय यूनियन के सदस्य भी लाल रंग के Passport का इस्तेमाल करते हैं.
तुर्की, अल्बानिया और मखदूनिया ने भी कुछ समय पहले लाल रंग के Passport को अपनाया. साथ ही बोलिविया, कोलंबिया, अक्‍वाडोर और पेरु जैसे देशों में लाल रंग का पासपोर्ट है.

2. नीला रंग

America से लेकर India तक कई ऐसे देश हैं जो अपने Passport का रंग नीला पसंद करते हैं. ऐसा कहा जाता है कि नीला रंग नई दुनिया का प्रतीक है और जो देश नई दुनिया का समर्थन करता है उस देश के पासपोर्ट कवर का रंग नीला होता है.

दुनिया भर में ऐसे 15 कैरीबियाई देश हैं जिनके पासपोर्ट का रंग नीला है. Brazil, अर्जेंटीना और पेरुग्‍वे के पासपोर्ट का रंग भी नीला है.
इस लिस्‍ट में वेनेजुएला का Passport एक अपवाद है क्‍योंकि वहां पर लाल रंग का प्रयोग होता है. 1976 में अमेरिका में Passport के लिए नीले रंग को अपनाया गया था/

3. हरा रंग

ज्यादातर मुस्लिम देशों में हरे रंग के Passport का इस्तेमाल किया जाता है. मोरक्‍को, सऊदी अरब और पाकिस्‍तान में Passport का रंग हरा है.
मुस्लिमों का मानना है कि हरा रंग पैगंबर मुहम्‍मद का पसंदीदा रंग है इसलिए मुस्लिम देश हरे रंग को ज्‍यादा प्राथमिकता देते हैं.

कई पश्चिमी अफ्रीकी देशों जैसे बुर्किना फासो, नाइज़ीरिया, नाइज़र, आइवरी कोस्‍ट और सिनेगल में भी Passport में हरे रंग का इस्‍तेमाल किया जाता है.
इन देशों का मानना है कि हरा रंग इकोवास (इकनॉमिक कम्यूनिटी ऑफ वेस्ट ऐफ्रिकन स्टेट्स) यानि की पश्चिम अफ्रीकी राज्यों के आर्थिक समुदाय से उनके संबंध का प्रतीक है.

4. काला रंग

Passport के लिए काले रंग का इस्तेमाल बहुत ही कम लोग करते हैं. कुछ अफ्रीकी देशों जैसे बोत्सवाना, जांबिया, बुरुंडी, गैबन, अंगोला, कॉन्गो, मलावी एवं अन्यों का Passport काले रंग का होता है.

न्यूजीलैंड के नागरिकों के पास भी काले रंग का पासपोर्ट होता है क्योंकि यह उनका राष्ट्रीय रंग है.

भारत के पासपोर्ट का रंग गाढ़ा नीला है, जो यहां काला नजर आ रहा है

राजनयिकों के लिए अलग पासपोर्ट –

आप के लिए ये जान लेना भी जरूरी है कि दुनिया के अधिकतर देश अपने राजनयिकों, सरकार और शासन से जड़े अधिकारियों के लिए अलग रंग का पासपोर्ट जारी करते हैं. ऐसा इसलिए किया जाता है कि पासपोर्ट के रंग से उस व्यक्ति और उसकी महत्ता को आसानी से पहचाना जा सके.

भारत में तीन श्रेणियां –



India में भी Passport की तीन श्रेणियां हैं. डिप्लोमैटिक Passport, जिसका रंग मरुन होता है. ऑफिशियल Passport, जिसका रंग सफेद होता है. रेगुलर Passport, इसका रंग नीला होता है.

Related Articles

0 Comments: