
religion
उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग से जुड़े ये फैक्ट्स आपको दंग करने के लिये हैं काफी
उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में अब भस्म आरती, दर्शन और प्रसाद चढ़ाने के नियम बदल दिये गये हैं. उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के बारे में कुछ बातें जानिये
1. भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित है.
2. ज्योतिर्लिंग का मुख दक्षिण की तरफ होने पर इसे दक्षिणामूर्ति मंदिर भी कहा जाता है.
3. महाकालेश्वर मंदिर 5 तलों में बना हुआ है जिसमें से एक तल मंदिर के नीचे भी है.
4. महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के तल के ऊपर ओंकारेश्वर और उसके ऊपर नागचंद्रेश्वर मंदिर है.
5. हर साल महाशिवरात्रि के दिन यहां बहुत बड़ा मेला लगता है जिसकी रौनक पूरी रात बनी रहती है,
6. उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग को मुगल शासक इल्तुतमिश ने अपने आक्रमण के दौरान लूटपाट करने के उद्देश्य से नष्ट कर दिया था.
7. महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर का वर्तमान प्रांगण साल 1736 के आसपास रानौजी सिन्धिया ने बनवाया था. साल 1886 में जयाजीराव(jayajirao) सिन्धिया ने इस मंदिर प्रांगण में बहुत सारे सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाए थे.
8. स्वतंत्रता के पश्चात इस ज्योतिर्लिंग की देखभाल की जिम्मेदारी देव स्थान ट्रस्ट से उज्जैन की नगर निगम संस्था के पास चली गई.
9. महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के तीसरे तल में स्थित नाग चंद्रेश्वर मंदिर साल में सिर्फ नाग पंचमी के दिन ही खुलता है.
10. लोक-कहानियों के अनुसार नागपंचमी के दिन यहां स्वयं नागराज तक्षक मौजूद रहते हैं.
11. नागपंचमी के दिन महकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में एक दिन में ही लगभग 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालु मौजूद रहते हैं.
12. मान्यताओं के अनुसार महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में नागचंद्रेश्वर मंदिर में दर्शन मात्र से ही हर रोग से मुक्ति मिल जाती है.
13. महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के शिवलिंग का आकार अन्य सभी ज्योतिर्लिंगों के आकार से बड़ा है.
14. महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग से लगा एक छोटा सा जलस्रोत है जिसे तीर्थकोट कहा जाता है.
15. महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के 118 शिखरों के ऊपर हाल में ही 16 किलो स्वर्ण की परत चढ़ाई गई है.
0 Comments: