हमारे और आपके रोजाना जीवन में बहुत सी ऐसी बातें होती है जो हम ध्यान ही नहीं देते हैं लेकिन वे हमारे बड़े काम की होती हैं. हमारे और आपके जीवन से जुड़ी हुई कुछ रोचक बातें जानिये
1. जो लोग बहुत ज्यादा हंसते हैं वे कम हंसने वाले लोगों की तुलना में शारीरिक और मानसिक रूप से अधिक स्वस्थ होते हैं.
2. आप बिना खाए हफ्तों तक जिंदा रह सकते हैं लेकिन बिना नींद लिए आप अधिकतम 11 दिन जिंदा रह पाएंगे.
3. हमारा दिमाग तीन चीजों के कभी भी इग्नोर नहीं कर सकता है- खाना, खतरा और आकर्षक लोग.
4. अधिकतर लोगों की लंबाई उनके पिता की लंबाई और वजन उनकी माता के वजन के अनुसार होता है.
5. बिना तकिया लगाए सोने से आपके बैक पेन(Back Pain) में आराम मिलेगा और आपकी रीढ़ (Spine) भी मजबूत होगी.
6. एक समय में पूरी दुनिया में आपकी हूबहू शक्ल के कम से कम 6 लोग होते हैं लेकिन इसकी 1 प्रतिशत से भी कम संभावना होगी कि वे कभी एक-दूसरे के सामने आएंगे.
7. मनोविज्ञान के अनुसार आपके व्यक्तित्व का अंदाजा लोग सबसे पहले आपके जूते देखकर लगाते हैं इसलिए हमेशा अच्छे जूते पहनने चाहिए.
8. अगर आप रोज 11 घण्टे से अधिक समय तक बैठकर काम करने लगे तो इस बात की 50 प्रतिशत से अधिक संभावना होगी कि आपकी मृत्यु अगले 3 सालों में हो जाएगी.
9. हमें कोई भी दवा लेने के कम से कम आधा घण्टे तक लेटना नहीं चाहिए.
10. एक महीने में कम से कम 2 से 5 बार चॉकलेट खाने पर आपकी उम्र पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा. चॉकलेट तनाव को कम करती है.
11. एक अध्ययन के अनुसार भूखे होने पर लोग अधिक तेज और अच्छे फैसले लेते हैं.
12. स्कूल की बसें पीले रंग की होती हैं क्योंकि पीला रंग बहुत दूर से दिख सकता है.
13. शाकाहारी लोग मांसाहारी लोगों की अपेक्षा अधिक तेज, बुद्धिमान और अधिक शिक्षित होते हैं.
0 Comments: