facts
खाने के बारे में ये 13 रोचक बातें आपने शायद ही कभी पढ़ी होंगी
खाना तो सभी खाते हैं. ये हमारे शरीर की जरूरत है और इसके बिना इंसान जिंदा भी नहीं रह सकता. हर कोई अलग-अलग तरह का खाना खाना पसंद करता है. किसी को जंक फूड पसंद है तो किसी को घर का सादा खाना, किसी को वेज खाना पसंद है तो किसी को नॉनवेज खाना, लेकिन हम आपको यहां पर खाने के बारे में कुछ ऐसे फैक्ट्स बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में आपने शायद ही कभी सुना होगा…
खाने के बारे में कुछ दिलचस्प फैक्ट्स
1. सेहतमंद खाना जंक फूड के मुकाबले 10 गुना ज्यादा महंगा पड़ता है.
2. आज से 40 साल पहले चिकन में आज के मुकाबले 266% ज्यादा फैट होता था.
3. ‘सोयेलेंट’ नाम का एक फूड सबस्टीट्यूड है, जिससे भोजन की सारी जरूरत पूरी हो जाती है.
4. भारत में ही दुनिया में सबसे कम मीट खाया जाता है.
5. शहद ही एक ऐसी खाने की चीज है, जो कभी खराब नहीं होता है.
6. चीज़ दुनिया में सबसे ज्यादा चुराया जाने वाला खाना है.
7. भारत में खाने को 3 श्रेणियों में बांटा गया, पहला सात्विक, दूसरा राजसिक और तीसरा तामसिक खाना.
8. एक बच्चे को उसकी जरूरत का पूरा आहार मां के दूध से मिल जाता है.
9. एक समय में चॉकलेट को मुद्रा के तौर में इस्तेमाल किया जाता था.
10. 1800 ई. के करीब कैचअप को डायरिया जैसी बीमारियों को ठीक करने के लिए इस्तेमाल किया जाता था.
11. बर्फीले प्रदेशों में रहने वाले अपने खाने को जमने से बचाने के लिए रेफ्रीजेरेटर का इस्तेमाल करते हैं.
12. भारत की एक पॉपुलर डिश चिकन टिक्का असल में भारत में नहीं बल्कि ग्लास्गो, स्कॉटलैंड में खोजी गई थी.
13. सेब फूलों के परिवार से संबंध रखता है, इसी तरह से पियर्स और प्लम्स फूल परिवार से संबंध रखते हैं.
0 Comments: