Headlines
Loading...
दुनिया में कैसे हुई ATM Machine की शुरुआत, भारत में पहला ATM कब लगा ?

दुनिया में कैसे हुई ATM Machine की शुरुआत, भारत में पहला ATM कब लगा ?

दुनिया को पैसे देते-देते ATM मशीन को 50 साल हो गए. A.T.M के नाम से मशहूर Automated Teller Machine की शुरुआत 27 जून 1967 को लन्दन से हुई थी. आम आदमी के लिए इसकी क्या जरूरत है, यह भारतीयों से अच्छा कौन जान सकता है. नोटबंदी के समय भारत में रुपयों की किल्लत के बीच, एटीएम ही लोगों का एकमात्र सहारा था.

जब दुनिया में पहली बार लगी यह मशीन-

27 जून 1967 को उत्तरी लंदन के इनफिल्ड कस्बे में पहली बार यह मशीन लगायी गयी थी. सबसे पहले इस मशीन को बार्कलेज बैंक ने अपनी Branch में लगाया था. इसे जॉन शेफर्ड बैरोन और उनकी टीम ने मिलकर बनाया था. इससे पहले शेफर्ड ने एक ब्रिटिश प्रिंटिंग मशीन डे ला रु में काम करते हुए पहली बार Automated Cash System Machine तैयार की थी.

अपने दिए एक Interview में उन्होंने बताया था कि उन्हें इसे  बनाने की प्रेरणा चॉकलेट वेंडिंग मशीन से मिली. बैरोन का जन्म 23 जून 1925 को मेघालय के शिलोंग में हुआ था, जबकि उनकी मृत्यु साल 2010 में स्कॉटलैंड में हुई.

कब हुई भारत में शुरुआत-

भारत में एटीएम की शुरुआत साल 1987 में हुई थी. इसे सबसे पहले एचएसबीसी(Hong Kong and Shanghai Banking Corporation Limited) ने अपनी मुंबई ब्रांच में लगाया था. तब से लेकर अब तक भारत में 2 लाख 7 हजार 813 ATM Machines लग चुकी हैं. भारत में सबसे ज्यादा ATM स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के हैं. भारत में State Bank of India के 58 हजार 798 ATM हैं. इसके अलावा भारतीयों के पास 86 करोड़ से ज्यादा ATM debit Card हैं.

ATM Machine से जुड़े कुछ Azab Gazab Record-

1. दुनिया में सबसे ऊंचाई पर ATM नेशनल बैंक ऑफ़ पाकिस्तान ने लगाया है. यह Machine 15,397 फीट की ऊंचाई पर पाकिस्तान में खुन्जरेब दर्रे (काराकोरम पर्वत पर) पर लगायी गयी है.
2. भारत में सबसे ऊंचाई पर एटीएम मशीन Union Bank of India ने लगायी है. यह सिक्किम में नाथुला दर्रे के पास कुपुप में हैं. यह मशीन समुद्र तल से 14,300 फीट की ऊंचाई पर है.
3. ATM की सुविधा देने वाला देशा का पहला सबसे बड़ा युद्धपोत आईएनएस विक्रमादित्य है. एसबीआई का यह एटीएम Satellite के जरिये चलता है.
4. भारत में एक लाख की आबादी पर सिर्फ 40 ATM हैं. जबकि दक्षिण कोरिया में एक लाख की आबादी पर 278 ATM हैं.

0 Comments: