आज भी अंतरिक्ष में ऐसे कई रहस्य
हैं जिनके बारे में हम नहीं जानते. कई देश इन रहस्यों को जानने के लिए
अक्सर अपने Space mission अंतरिक्ष में भेजा करते हैं. इन रहस्यों को और
अच्छी तरह से जानने के लिए Space में International Space Station का
निर्माण किया गया है.
1. International Space Station Earth की Orbit (कक्षा) में स्थित एक Space Laboratory है. International Space Station में एक समय में लगभग 6 Scientist रह सकते हैं.
2. International Space Station को बनाने में 160 अरब डॉलर यानी की 11 लाख करोड़ रुपये खर्च हुए है. इसको बनाने में 16 Countries The United States, Russia, Canada, Japan, Belgium, Brazil, Denmark, France, Germany, Italy, the Netherlands, Norway, Spain, Sweden, Switzerland, United Kingdom ने अपना प्रमुख योदान दिया है.
3. I.S.S 5 miles-per-second की Speed से Earth की orbit (कक्षा) में घूमता है. यानी की I.S.S हर 90 मिनट में Earth का एक Round complete कर लेता है.
4. I.S.S मनुष्य द्वारा Space में बनायी गयी अब तक की सबसे बड़ी चीज (object) है जिसकी लम्बाई 72.8 मीटर, चौड़ाई 109 मीटर और ऊंचाई 20 मीटर है.
5. IS.S का Space में आयतन (Volume) 32,333 cubic feet है जो कि Russian space station MIR से चार गुना ज्यादा और U.S. station Skylab.से पांच गुना ज्यादा है.
6. इसमें रहने के लिए 6 बेड रूम से ज्यादा की जगह है. इसके आलावा इस पूरे Station में केवल दो bathroom है. I.S.S में Water Supply को maintain करने के लिए Crew Members के Urine का इस्तेमाल किया जाता है. इसके लिए Urine को filter किया जाता है.
7. 20 नवंबर साल 1998 को I.S.S को लांच किया गया था. इस Space station के parts को 136 Flights के जरिये Space में भेजा गया था. बाद में Space में इसके parts को वैज्ञानिकों ने जोड़ा था.
8. इस Space Station का weight 4,19,455 किलोग्राम है. इस तरह यह मनुष्य द्वारा Space में भेजी गयी अब तक की सबसे भारी वस्तु (object) है.
9. Space में रहने से हमारी body पर negative effect पड़ता है. इसलिए ISS में जिम की भी व्यवस्था की गयी है जिससे Astronauts अपनी body को फिट रख सकते हैं.
10. अब तक International Space Station में 15 देशों से 200 वैज्ञानिक जा चुके हैं. जिसमे भारतीय मूल की कल्पना चावला और सुनीता विलियम्स भी शामिल हैं.
About International Space Station:
1. International Space Station Earth की Orbit (कक्षा) में स्थित एक Space Laboratory है. International Space Station में एक समय में लगभग 6 Scientist रह सकते हैं.
2. International Space Station को बनाने में 160 अरब डॉलर यानी की 11 लाख करोड़ रुपये खर्च हुए है. इसको बनाने में 16 Countries The United States, Russia, Canada, Japan, Belgium, Brazil, Denmark, France, Germany, Italy, the Netherlands, Norway, Spain, Sweden, Switzerland, United Kingdom ने अपना प्रमुख योदान दिया है.
3. I.S.S 5 miles-per-second की Speed से Earth की orbit (कक्षा) में घूमता है. यानी की I.S.S हर 90 मिनट में Earth का एक Round complete कर लेता है.
4. I.S.S मनुष्य द्वारा Space में बनायी गयी अब तक की सबसे बड़ी चीज (object) है जिसकी लम्बाई 72.8 मीटर, चौड़ाई 109 मीटर और ऊंचाई 20 मीटर है.
5. IS.S का Space में आयतन (Volume) 32,333 cubic feet है जो कि Russian space station MIR से चार गुना ज्यादा और U.S. station Skylab.से पांच गुना ज्यादा है.
6. इसमें रहने के लिए 6 बेड रूम से ज्यादा की जगह है. इसके आलावा इस पूरे Station में केवल दो bathroom है. I.S.S में Water Supply को maintain करने के लिए Crew Members के Urine का इस्तेमाल किया जाता है. इसके लिए Urine को filter किया जाता है.
7. 20 नवंबर साल 1998 को I.S.S को लांच किया गया था. इस Space station के parts को 136 Flights के जरिये Space में भेजा गया था. बाद में Space में इसके parts को वैज्ञानिकों ने जोड़ा था.
8. इस Space Station का weight 4,19,455 किलोग्राम है. इस तरह यह मनुष्य द्वारा Space में भेजी गयी अब तक की सबसे भारी वस्तु (object) है.
9. Space में रहने से हमारी body पर negative effect पड़ता है. इसलिए ISS में जिम की भी व्यवस्था की गयी है जिससे Astronauts अपनी body को फिट रख सकते हैं.
10. अब तक International Space Station में 15 देशों से 200 वैज्ञानिक जा चुके हैं. जिसमे भारतीय मूल की कल्पना चावला और सुनीता विलियम्स भी शामिल हैं.
0 Comments: