Headlines
Loading...
आपकी फेवरिट Pulse Candy के बारे में 7 फैक्ट्स जो आपको बिलकुल नहीं पता

आपकी फेवरिट Pulse Candy के बारे में 7 फैक्ट्स जो आपको बिलकुल नहीं पता

शायद ही ऐसा कोई हो जिसने Pulse Candy को न चखा हो. इस Candy के लिए इतनी ज़्यादा दीवानगी देखने को मिली जैसे की ये कोई अमृत हो. हर कोई बस इसी Candy की तारीफ करता दिखता है. इसका खट्टा सा स्वाद और अंदर जलजीरा का फ्लेवर इसे और भी मज़ेदार बनाता है.



ये एक अलग ही टेस्ट का कैंडी है. पिछले एक-डेढ़ साल से ये सबका पसंदीदा कैंडी बन चुका है. कुछ लोगों ने तो इसका पूरा डिब्बा ही खरीद लिया था और इसी वजह से मार्केट में इसकी डिमांड ज़्यादा थी और सप्लाई कम. यहां तक की इसका तो डुप्लीकेट भी निकाल दिया गया था. किसी टॉफी के लिए इतना क्रेज़ शायद ही कभी देखने को मिला हो.

Pulse Candy के बारे में कुछ Interesting Facts :

1. Pulse Candy के मार्केट में लांच के बाद हर सेकंड करीब 50 Candies बिकते थे.


2. Pulse Candy का आईडिया असल में इसके निर्माता को ‘CANDY CRUSH’ गेम खेलते वक़्त आया था.

3. Pulse की डिमांड इतनी ज़्यादा है कि इससे 50 % ज़्यादा दाम पर ये Black Market में बिकती है.

4. Pulse के कम से कम 10 नकली ब्रांड्स मार्केट में आ चुके हैं. इन्हें देखकर कोई नहीं बता सकता कि ये असली Pulse है या नकली.



5. Pulse ने मार्केट में लांच होने के 8 महीने में ही 100 करोड़ का बिज़नेस कर लिया था. जबकि इनका कोई मार्केटिंग बजट भी नहीं था.

6. Pulse ग्रेन प्राइस के खिलाफ जाकर इसकी कीमत 1 रुपये प्रति कैंडी रखी जबकि अन्य कंपनियों ने इसी श्रेणी की टॉफी जैसे Mango Bite और Alpenliebe Mango की कीमत 50 पैसे रखी थी.

7. पल्स की निर्माता DS group की टीम ने दो साल के रिसर्च के बाद इस कच्चे आम के फ्लेवर को खोजा जिसमें अंदर जलजीरा का भी मसाला है.

पसंद आया? शेयर करें.

0 Comments: