Headlines
Loading...
बढ़ती उम्र में Online Dating करने वाले लोग करते हैं कैसे Partners की तलाश

बढ़ती उम्र में Online Dating करने वाले लोग करते हैं कैसे Partners की तलाश

आजकल Online Dating का Trend चल रहा है. क्योंकि यहां पर लोग अपने Busy schedule के बीच अपना मनपसंद Partner आसानी से खोज पाते हैं.

इन Sites पर रहने वालों की अपनी दुनिया है. जिन पर हाल में ही एक Research हुआ है.



इस Research के Results पर नज़र डालें तो बढ़ती उम्र में Online Dating साइट्स पर अपना समय बिताने वाले लोगों की पसंद उनकी बढ़ती उम्र के हिसाब से बदलती जाती है.

  • Australia में हुये इस Research की माने तो जो लोग Online Dating करते हैं. वे अपने समान शिक्षा वाले को अपने Partner के रूप में महत्व देते हैं.
  • लेकिन उम्रदराज पुरुष अपना Partner चुनने में लापरवाह होते हैं. तो वहीं उम्रदराज महिलायें इस मामले में बिल्कुल उलट होती हैं. वो अपने संभावित Partner के रूप में अपने से कम शिक्षित को Importance देती हैं.
  • शोध में ये भी सामने आया है कि Online Dating करने वाले लोग अपने समान Educated लोगों के साथ ही Date करना पसंद करते हैं. लेकिन उम्र बढ़ने के साथ Intelluctual समानता लेकर लापरवाही बरतने लगते हैं.
  • शोध में कहा गया है कि अपने Partner की Educational Qualification को लेकर महिला एवं पुरुष अलग तरह से सोचते हैं और यह उनकी Life की अवस्थाओं के साथ बदलता रहता है.
कैसे की गयी ये Research-
इस Research को करने के लिये 18 से 80 साल के 41000 लोगों का Online विश्लेषण किया गया.

विशेष- ये Research के आंकड़ों पर है. Freaknest  इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है.

0 Comments: