पुरुषों की खूबसूरती से जुड़े भ्रम और सच

हर इंसान खूबसूरत दिखना चाहता है. वो चाहे औरत हो या फिर मर्द. फर्क सिर्फ इतना है कि महिलाओं की अपनी खूबसूरती को लेकर चिंता छुपाना नहीं आता. लेकिन पुरुष अपनी इस चिंता को छुपा के रखते हैं.
लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि पुरुष चिंतित नहीं होते. खूबसूरती को लेकर महिलओं की तरह पुरुषों में भी कई भ्रम फैले हुये हैं. आइये जानते हैं उन मिथ और उनकी सच्चाई के बारे में.
क्या-क्या भ्रम हैं और क्या हैं उनकी सच्चाई-

भ्रम- Beauty Treatment सिर्फ महिलाओं के लिये होते हैं.
सच- ऐसा नहीं है. ये सिर्फ एक गलतफहमी है. क्योंकि पुरुष भी इन ट्रीटमेंट्स का फायदा उठाकर अपनी खूबसूरती बढ़ा सकते हैं.
भ्रम- पुरुषों को ऐसा लगता है कि उनकी त्वचा को इसलिये मॉइश्चर करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि उनकी त्वचा ऑयली होती है. लेकिन सच कुछ और ही है.
सच- सच ये है कि पानी की कमी होने के कारण त्वचा तेल छोड़ने लगती है जिसकी वजह से रोमछिद्र बंद हो जाते हैं. इसलिये ये जरूरी है कि आप भी त्वचा को मॉइश्चर करने के लिए क्रीम की जगह सि‍रम या जेल लगाएं.

भ्रम- पुरुष बॉडी सोप से भी मुंह धुल सकते हैं, उन्हें कोई समस्य नहीं होती.
सच- बॉडी सोप से मुंह धुलने के बजाय किसी अच्छे फेसवॉश से मुंह धुलें क्योंकि ये स्किन को ड्राई कर देता है क्योंकि ये एलर्जी और Infection का करण बन सकता है.
भ्रम- जरूरी नहीं है कि हमेशा शेविंग क्रीम लगाकर ही शेविंग की जाये.
सच- शेविंग क्रीम न लगाने की वजह से स्किन रूखी हो जाती है. इसलिये अच्छी शेविंग क्रीम का प्रयोग करें.
भ्रम- पुरुष बॉडी सोप से भी मुंह धुल सकते हैं, उन्हें कोई समस्य नहीं होती.
सच- बॉडी सोप से मुंह धुलने के बजाय किसी अच्छे फेसवॉश से मुंह धुलें क्योंकि ये स्किन को ड्राई कर देता है क्योंकि ये एलर्जी और Infection का करण बन सकता है.
भ्रम- जरूरी नहीं है कि हमेशा शेविंग क्रीम लगाकर ही शेविंग की जाये.
सच- शेविंग क्रीम न लगाने की वजह से स्किन रूखी हो जाती है. इसलिये अच्छी शेविंग क्रीम का प्रयोग करें.

Post a Comment

Previous Post Next Post