बच्चों का पालन पोषण करना हर अभिभावक के लिए काफी चुनौतीपूर्ण काम होता है. उसके उठने से लेकर सोने तक हर चीज का ध्यान रखना होता है. लेकिन कई बार बच्चे के माता – पिता उसकी छोटी- छोटी चीजों को नज़र अंदाज़ कर देते हैं. जिसकी वजह से बच्चे को बाद में परेशानी होती है. बच्चों की एक ऐसी ही आदत है पैर को कुछ यूं मोड़कर बैठना. इसे W सिटिंग कहते हैं.
इसमें बच्चे अपने पैरों को इस तरह मोड़कर बैठते हैं, जिससे उनके पैर W की तरह दिखते हैं. कई बच्चों में इस तरह बैठने की आदत होती है. माता-पिता भी इसे उनका स्टाइल समझ नजरअंदाज कर देते हैं.
लेकिन इस तरह बैठना उनके लिए काफी खतरनाक हो सकता है. अगर आपको अपने आस पास कोई बच्चा इस तरह बैठा दिखे, तो उसके पैर तुरंत सीधे कर दीजिए.
[ads-post]
क्या होता है नुकसान
इसकी वजह से बच्चों के हिप्स, घुटनों और एड़ियों में काफी स्ट्रेस पड़ता है. साथ ही, जो बच्चा इस तरह बैठता है, उसे अपनी आगे की लाइफ में रीढ़ से सम्बंधित कई तरह की बीमारियां भी हो जाती हैं. ज्यादातर इस पोज में बैठने वाले बच्चे बड़े होने पर हड्डियों की बीमारी से पीड़ित हो जाते हैं.
आगे कोई बच्चा W सिटिंग में बैठा दिखाई दे, तो तुरंत उसके पैर सीधे कर दीजिए. पेरेंट्स को भी बच्चों पर ध्यान रखना चाहिए कि वो आगे अपने बच्चों को इस तरह ना बैठने दें.
0 Comments: