
tech
क्या आप अमर हो सकते हैं? जानिये विज्ञान की चौंका देने वाली सच्चाई
विज्ञान की सारी बाते शुरू करने से पहले मैं आपसे एक सवाल पूछता हूं, क्या आप ने कभी सोचा है की हमारी उम्र क्यों बढ़ती है? नहीं न. हम लोग ये तो जानते हैं कि हम जन्म लेते हैं, अपनी जिंदगी अपने तरीकों से जीते हैं और फिर आखिर में हम मर जाते हैं. इसका मुख्य कारण है, एजिंग यानी कि उम्र बढ़ना. लेकिन सवाल ये उठता है कि हमारा शरीर हमेशा ऐसा ही जवान क्यों नहीं रह सकता, यानी कि हम अमर क्यों नहीं हो सकते.
लेकिन इन सबसे पहले हम आपको पहले सवाल का जवाब देते हैं कि आखिर क्यों हमारे शरीर में एजिंग होती है. दरअसल हमारे शरीर में दो तरह के सेल्स होते हैं. जिनमें से एक होते हैं फंक्शनिंग सेल और दूसरे होते हैं नॉन फंक्शनिंग सेल्स. अब आपको बता दें कि यही फंक्शनिंग सेल्स हमें जिंदा रखती है, लेकिन जब धीरे-धीरे नॉन फंक्शनिंग सेल्स हमारे शरीर में जमा होने लगती है, तब हमारी उम्र कम होने लगती है.
पहले तो ये सेल्स जल्द ही मर जाती हैं और हमारे शरीर को कुछ खास इफेक्ट नहीं कर पाती हैं. लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता है, यह हमारे शरीर ज्यादा मात्रा में जमा होने लगती है और इनके मरने की रफ्तार भी धीमी हो जाती है. धीरे-धीरे इनकी मात्रा इतनी ज्यादा हो जाती है कि ये फंक्शनिंग सेल्स की जगह लेने लगती हैं और उनको कम करती जाती हैं.
इसी वजह से हमारे शरीर ब्रेक डाउन होने लगता है. आपको बता दें कि लगभग 1 लाख लोग बुढ़ापे की वजह से मरते हैं. गेरोंटोलॉजिस्ट ऑब्रे दी ग्रे ने एक थ्योरी में बताया कि उनका लक्ष्य ऐसे मेथड का पता लगना है जो इस प्रोसेस को धीमा कर सके या फिर रोक सके, जिससे इंसान अमर हो सके. हम आपको बता दें कि साइंस की वर्ल्ड में ऐसे बहुत सारे एक्सपेरिमेंट्स कंडक्ट किए जा रहे हैं. साथ ही ये कोशिश भी की जा रही है कि किसी इंसान के दिमाग को कंप्यूटर में डाल कर उसे अमर बनाया जा सके.
अब जरा सोचिए कि अगर ऐसा हो जाता है कि तो इंसान के दिमाग की सारी यादें सारे एक्सपीरियंस को किसी कंप्यूटर में आसानी के अपलोड किया जा सकेगा. और शायद ये भी किसी दिन मुमकिन हो कि हम उन नॉन फंक्शनिंग सेल का बढ़ना रोक पाए और इंसान अमर हो जाए.
0 Comments: