Headlines
जिस फीचर से आपको थी नफरत, उसे हटाने जा रहा है फेसबुक

जिस फीचर से आपको थी नफरत, उसे हटाने जा रहा है फेसबुक

Facebook पर आप जिस फीचर्स से सबसे ज्यादा परेशान थे, अब उसे फेसबुक हटाने जा रहा है. ये App रिक्वेस्ट का एक ऐसा फीचर है, जिसे कई यूजर्स हेट करते हैं. फेसबुक ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में ऐप इनवाइट फीचर को हटाने की घोषणा की है.
अगर फेसबुक इस फीचर को हटा देता है,तो यूजर्स को कैंडी क्रश सागा जैसे तमाम ऐप के इनवाइट से यूजर्स को राहत मिल जाएगी. फेसबुक ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि फेसबुक थर्ड पार्टी ऐप इनवाइट को बंद कर रहा है.

थर्ड पार्टी ऐप के नोटिफिकेशन को यूजर्स को कई बार ब्लॉक भी करते थे और कई बार उसे हाइड करते थे, फिर भी इस तरह के ऐप की रिक्वेस्ट आ ही जाती हैं.
थर्ड पार्टी ऐप नोटिफिकेशन बंद करने के अलावा facebook थर्ड पार्टी ऐप पेज लाइक बटन भी बंद करेगा. अब आप किसी अन्य ऐप से किसी वेबसाइट या किसी ऐप के फेसबुक पेज को लाइक नहीं कर पाएंगे.
उसके पेज को लाइक करने के लिए आपको facebook पर ही जाना होगा. फेसबुक ने अपने ब्लॉग पोस्ट में ये भी बताया कि फिलहाल दोनों फीचर को हटाने की टेस्टिंग हो रही है और 6 फरवरी 2018 के बाद ये दोनों फीचर बंद कर दिए जाएंगे.

Related Articles

0 Comments: