Headlines
हमारी रोजाना जिंदगी से जुड़ी रोचक बातें जानिये

हमारी रोजाना जिंदगी से जुड़ी रोचक बातें जानिये

हमारी रोजाना जिंदगी में कई ऐसी बातें होती हैं जो कि हमें रोमांचित कर देती हैं. हमारी रोजाना जिंदगी से जुड़ी रोचक बातें



1. भारत ही नहीं दुनिया के कई देशों में आलू चिप्स (Patato Chips) सबसे सस्ता, सुगम और लोकप्रिय स्नैक (Snack) माना जाता है.
2. सुबह उठने पर चाय या नाश्ता आपको इतनी ऊर्जा नहीं दे सकते हैं जितनी एक सेब दे सकता है.
3. एक अण्डे में विटामिन सी (Vitamin C) को छोड़कर बाकी सभी विटामिन पाए जाते हैं.
4. लोग कहीं बाहर जाते समय जो चीज सबसे ज्यादा भूल जाते हैं वो टूथब्रश है.
5. अगर आपके जूतों में से महक आ रही है तो उसमें चाय के टी-बैग(Tea Bag) रख देने से कुछ देर में ही वो खराब महक चली जाएगी.
6. एक रानी मधुमक्खी एक दिन में 3000 अण्डे तक दे सकती है.
7. अगर आपका रोने का दिल है तो रो लें क्योंकि इससे तनाव दूर होता है, किसी भी तरह का दर्द कम होता है और आंसू निकलने के बाद आपकी आंखें भी साफ हो जाती हैं.
8. सगाई करने के लिए सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला महीना दिसम्बर है जबकि सबसे कम पसंद किया जाने वाला महीना जनवरी महीना है.
9. अल्बर्ट आइंसटीन ने एक बार कहा था कि अगर धरती से मधुमक्खियां पूरी तरह गायब हो जाएंगी तो फिर सभी मानव अधिकतम 4 सालों में खत्म हो जाएंगे.
10. भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में लगभग 22 प्रतिशत लोग रोज अपना लंच नहीं करते हैं.
11. समुद्री घोंघा तीन सालों तक के लिए सो सकता है.
12. भारत के लगभग 30 प्रतिशत लोग सामुदायिक शौचालयों का प्रयोग करना उचित नहीं समझते हैं.

Related Articles

0 Comments: