Headlines
Loading...
Email भी हो सकती हैं हैक, इस तरह से बच सकते हैं

Email भी हो सकती हैं हैक, इस तरह से बच सकते हैं

वैसे ज्यादातर यूजर्स मेल के लिए Google सर्विस का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन आपको बता दें, कोई भी मेल सर्विस पूरी तरह से सिक्योर नहीं होती है. Email क्लाइंट याहू और जीमेल सुरक्षा का दावा तो करते हैं. लेकिन उसके बाद भी हैकर्स अापके मेल्स को हैक कर सकते हैं.
मेल्स में आपकी कई important जानकारी होती हैं. जिनके हैक हो जाने पर आपको बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
अगर आप कोई मेल भेज रहे हैं और उसमें आपके important डाटा हैं तो आप proton mail सर्विस यूज़ कर सकते हैं. ये एक फ्री सर्विस है. जो आपके मेल को सेफली रिसीवर तक पहुंचा देती है.

ये सर्विस प्रोटोनमेल एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन पर ठीक Whatsapp की तरह काम करती है. इसमें कोई भी थर्ड पार्टी आपके Emails नहीं देख सकती है. इस सर्विस के जरिए यूजर के मेल की सारी जानकारी को सुरक्षित रखता है. बता दें कि इस सर्विस में मेल भेजने पर एक पासवर्ड होता है. जिसके जरिए सिर्फ रिसीवर ही ये ई-मेल्स चेक कर सकेगा.
इसके अलावा सेंडर इन मेल्स के साथ एक टाइमर भी सेट कर सकता है. इस टाइमर में एक निश्चित समय के बाद मेल्स अपने आप डिलीट हो जाएगी. इसके साथ-साथ किसी भी थर्ड पार्टी की हैकिंग से मेल्स सेव हो जायेंगे.

0 Comments: