भारतीय टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा से शायद ही कोई अंजान हो क्योंकि उन्होंने भारत की तरफ से टेनिस को रिप्रेजेंट किया है और भारत का नाम रोशन किया. सानिया मिर्जा ने टेनिस की दुनिया में नाम कमाया लेकिन पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी के बाद विवादों में भी फंसी.
सानिया मिर्जा से जुडी़ अनसुनी बातें :
पाकिस्तान में शादी होने के बाद भी सानिया मिर्जा भारत की तरफ से ही खेलती हैं. चलिए बताते हैं सानिया से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें…
1. सानिया मिर्जा का जन्म 15 नवम्बर, 1986 को हैदराबाद में हैदराबादी मुस्लिम परिवार में हुआ था. इनके पिता वहां के नामी बिल्डर थे.
2. सानिया मिर्जा पूर्व इंडियन क्रिकेट गुलाम अहमद और पाकिस्तानी क्रिकेटर आसिफ इकबाल की रिश्तेदार भी हैं.
3. सानिया ने 6 साल की उम्र से ही टेनिस खेलना शुरु कर दिया था. बचपन से उनके कोच उनके पिता रहे हैं इसके बाद सानिया को Roger Anderson ने गाइड किया.
4. सानिया ने साल 2008 में चेन्नई के रिसर्च इंस्टिट्यूट यूनिवर्सिटी और एमजीआर एजुकेशनल से डॉक्टर ऑफ लेटर की डिग्री हासिल की. इसके साथ ही वे एक अच्छी स्विमर भी हैं.
5. वैसे तो 6 साल की उम्र से ही सानिया ने टेनिस खेलना शुरु कर दिया था लेकिन ऑफिशियली उन्होंने साल 2003 में खेला.
6. सानिया अपने पिता से ट्रेन्ड होकर आई थीं. साल 2003 तक उन्होंने जूनियर प्लेयर के तौर पर 10 सिंगल और 13 डबल टाइटल जीत लिया था.
7. इसके बाद सानिया ने कई अवॉर्ड जीते और इसके साथ ही उन्हें अर्जुन अवॉर्ड, WTA न्यू कॉर्नर ऑफ दि ईयर, पद्मभूषण, राजीव गांधी खेल रत्न और पद्मश्री अवॉर्ड भी हासिल किये.
8. साल 2009 में सानिया की इंगेजमेंट उनके बचपन के दोस्त और बिजनेसमैन शोहराब मिर्जा से हो गयी थी. कुछ समय बाद इनका रिश्ता टूट गया जिसकी वजह सामने नहीं आई.
9. साल 2010 में सानिया ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से निकाह किया. हैदराबाद के ताज होटल में इनके वेडिंग का ग्रेंड रिशेप्शन रखा गया. जिसमें टीवी, खेल, बिजनेसमैन और कई बड़े सेलिब्रिटी शामिल हुए थे.
10. उस समय इंटरनेट पर इनकी शादी की खबरें आग की तरह फैल गयी. गूगल ट्रेंड्स में इनकी खबर नम्बर वन पर बनी रही. बहुत से लोगों ने सानिया की आलोचना की, जिसमें अच्छी बात कम और बुरी बात ज्यादा रूप में कही गयी.
11. सानिया मिर्जा इस समय तेलंगना राज्य की ब्रांड अम्बेसडर हैं. इसके अलावा हैदराबाद में इनका टेनिस अकादमी भी चलता है.
0 Comments: