
Windows के बारे में तो हम सभी जानते हैं. ये हमारे कम्प्यूटर का ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिसकी मदद से हम अपने कम्प्यूटर को एक्सेस कर पाते हैं. लेकिन Windows का इतिहास काफी पुराना है.
दो फ्लॉपी डिस्क में आया Windows 1.0
यह एक graphical personal computer operating environment था, जिसे माइक्रोसॉफ्ट कंपना ने बनाया था. तब माइक्रोसॉफ्ट और एप्पल एक साथ काम किया करते थे. माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स ने साल 1982 में Graphical User Interface का डेमोन्सट्रेशन देखा जो IBM के PC को सर्पोट करता था.
इसी के बाद ही बिल गेट्स को कम्प्यूटर्स के लिए Windows बनाने का आइडिया आया और 10 नवम्बर 1983 को Windows का पहला वर्जन Windows 1.0 लोगों के लिए पेश कर दिया गया. ये ऑपरेटिंग सिस्टम दो फ्लॉपी डिस्क में आता था और इसकी रैम 192 KB हुआ करती थी.
कंपनी ने पेश किए और भी वर्जन
माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने इसके बाद Windows 1.0 के कई और वर्जन पेश किए.
1. Windows 1.01 को 20 नवम्बर 1985 को लोगों के लिए पेश किया गया.
2. Windows 1.02 को मई 1986 में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पेश किया.
3. Windows 1.03 को अगस्त 1986 में पेश किया गया.
4. Windows 1.04 को अप्रैल 1987 में पेश किया गया.
Windows के अब तक इतने वर्जन हो चुके हैं लॉन्च
Windows 95 – 24 अगस्त 1995
Windows 98 – 25 जून 1998
Windows 2000 – 17 फरवरी 2000
Windows XP – 25 अक्टूबर 2001
Windows Vista – 30 जनवरी 2007
Windows 7 – 22 अक्टूबर 2009
Windows 8 – 26 अक्टूबर 2012
Windows 8.1 – 17 अक्टूबर 2013
Windows 10 29 जुलाई 2015
इसी के साथ ही Windows के कई और वर्जन भी कंपनी ने लॉन्च किए.
क्या है Windows?
Windows एक Operating System है, जिसे छोटे रूप में OS कहते हैं. यह एक ऐसा कम्प्यूटर प्रोग्राम होता है, जो अन्य कम्प्यूटर प्रोग्रामों का संचालन करता है. OS उपयोगकर्ता और कम्प्युटर के बीच एक माध्यम का काम करता है. यह हमारे निर्देशों को कम्प्यूटर को समझाता है. इसी के द्वारा अन्य Software प्रोग्राम तथा Hardware का संचालन किया जाता है.
0 Comments: