Headlines
Loading...
ओरल यौन संबंध से होती है ये बड़ी बीमारी, बच के रहिये

ओरल यौन संबंध से होती है ये बड़ी बीमारी, बच के रहिये

यौन संबंधी समस्याओं से एक बड़ा रोग होता है जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं, जिसे सुजाक रोग कहते हैं. ये बीमारी किसी भी यौन सक्रिय व्यक्ति में गोनोरिया की बीमारी पाई जा सकती है. बिना सुरक्षा के संबन्‍ध बनाने से आपको आपको भी ये यौन रोग हो सकता हैं.
इन रोगों में गोनोरिया या प्रमेह रोग प्रमुख है. इससे क्या है समस्याएं हो सकती है ये आपको जनना बेहद जरूरी है ताकि जब आप इसके इलाज के लिए जाएं तो आपको इसके लक्षण पता हों.
सुजाक रोग यौन से फैलने वाली बीमारी है. इसके जीवाणु मुंह, गला, आंख तथा गुदा में भी बढ़ते हैं. गोनोरिया शिश्न, योनि, मुंह या गुदा के संपर्क से फैल सकता है.
अगर आपको ये बीमारी है तो प्रसव के दौरान बच्चे को भी लग सकती है. कई पुरुषों में गोनोरिया के कोई लक्षण दिखाई नहीं पड़ते है. कुछ पुरुषों में संक्रमण के बाद दो से पांच दिनों के भीतर कुछ संकेत या लक्षण दिखाई पड़ते हैं.

आपको बता दें कि इस रोग के लक्षणो को पहचानना बहुत ही आसान होता है. इसमें महिला को पेशाब करते समय दर्द या जलन होती है. पेशाब में जलन का कारण मूत्र संक्रमण है. ऐसे लक्षण दिखते ही आपको इलाज कराने की आवश्यकता होती है.
अगर आपके गले में गांठ हो और उसमें दर्द रहता हो तो ये सुजाक रोग के लक्षण होते है. गोरनिया का 90 फीसदी कारण ओरल संबंध होता है. ओरल संबंध बैक्टीरिया संक्रमण का मुख्य कारण है.
अगर आपको पेशाब करते समय जलन, लिंग से सफेद, पीला या हरा स्राव गोनोरिया वाले व्यक्ति को अंडग्रंथि में दर्द होता है. ऐसे में सूजन आती है और ये सुजाक रोग हो सकता है.
इसके लक्षणों में एक प्रमुख लक्षण है कि महिलाओं की योनि से अधिक मात्रा में स्राव निकलता है. मासिक धर्म के बीच योनि से खून निकलता है. गोनोरिया की वजह से पीरियड्स के बीच के दिनों में भी शुरु हो सकती है. अगर आपके साथ ऐसी हो तो ये सुजाक रोग के लक्षण हो सकते है.
आपको बता दें कि अगर आप संभोग करते है और इसके बाद आपको इंटरकोर्स के बाद धब्‍बे दिखें तोगोनोरिया के लक्षण हो सकते हैं. ऐसा तब हो सकता है जब आप उसी पार्टनर के साथ दो बार सेक्स करें. ऐसा होने पर ये आपके सुजाक रोग के लक्षण हो सकते है.

Related Articles

0 Comments: