Headlines
16 नवंबर : जब क्रिकेट को ‘भगवान’ ने कहा अलविदा

16 नवंबर : जब क्रिकेट को ‘भगवान’ ने कहा अलविदा

16 नवंबर 2013 का दिन भारतीय क्रिकेट ही नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के लिहाज से बेहद खास है. इस दिन ठीक 24 साल बाद क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने बतौर खिलाड़ी आखिरी बार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के मैदान पर कदम रखा.

15 नवंबर 1989 के दिन पाकिस्तान के खिलाफ 16 साल के सचिन ने इंटरनेशनल डेब्यू किया था और 16 नवंबर 2013 के दिन, ठीक 24 सालों की मेहनत के बाद वेस्ट इंडीज के खिलाफ सचिन ने अपना आखिरी मैच खेला. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुआ ये मैच इस लिहाज से भी खास था कि ये तेंदुलकर का रिकॉर्ड 200वां टेस्ट था.
भारत और वेस्ट इंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का ये दूसरा मैच था. टीम इंडिया पहला मैच जीत चुकी थी. ये मैच खासतौर से मुंबई में रखा गया था क्योंकि सचिन का रिटायरमेंट उनके होम ग्राउंड से कराना खास होता. इस टेस्ट मैच को देखने रिकॉर्ड संख्या में दर्शक आए थे. सचिन ने पहली पारी में 74 रन बनाए, साथ ही वेस्ट इंडीज की दूसरी पारी में 2 ओवर गेंदबाजी भी की.
भारत ने ये मैच 126 रन से जीतकर सीरीज 2-0 से अपने नाम की और क्रिकेट को अलविदा कहने वाले सचिन को एक जीत भरी विदाई दी.

Related Articles

0 Comments: