स्टैचू ऑफ़ लिबर्टी के बारे में रोचक तथ्य / Amazing Facts about Statue of Liberty in Hindi

STATUE OF LIBERTY HISTORY IN HINDI – स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी के बारे में रोचक तथ्य



स्टेचू ऑफ़ लिबर्टीस्वतंत्रता का स्थाई प्रतीक है. अभी 28 अक्टूबर 2017 को ये अपना 132वां जन्मदिन मनाएगी. आइए इस 132 साल पुराने आकर्षण के बारे में रोचक बातें जानते है…
1. STATUE OF LIBERTY पुरूष नही बल्कि एक महिला की मूर्ति है, मूर्तिकार ने इसे अपने माँ के चेहरे पर बनाया था।
2. जब Statue of Liberty की प्रतिमा बनकर खड़ी हुई थी तब यह लोहे की सबसे ऊँची संरचना थी।
3. हर साल स्टेच़्यू ऑफ लिबर्टी को देखने लगभग 32 लाख लोग आते है जबकि एफिल टाॅवर को 70 लाख।
4. Statue of Liberty का पूरा नाम ‘Liberty Enlightening the World‘ है, ये मूर्ति 1886 में फ्रांस ने अमेरिका को उपहार में दिया था।
5. ‘Statue of Liberty‘ को अधिकारिक रूप से दुनिया के सामने 28 oct, 1886 को लाॅन्च किया था लेकिन इसका सिर 1878 में पेरिस के विश्व मेले में ही दिखा दिया गया था।
6. Statue of Liberty को बनने में लगभग 9 साल से कुछ ज्यादा का समय लगा था।
7. इस मूर्ति के एक हाथ में मशाल और एक हाथ में किताब है. किताब बायें हाथ में पकड़े हुए है जो 23 फीट 7 इंच लंबी और 13 फीट 7 इंच चौड़ी है. किताब पर JULY IV MDCCLXXVI (रोमन में 4 July, 1776) लिखा हुआ है ये अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस की तारीख है।
8. स्टेच्यू ऑफ़ लिबर्टी की ऊँचाई 22 मंजिला इमारत के बराबर है. धरती से लेकर मशाल की नोंक तक की ऊँचाई 305 फीट 6 इंच और प्रतिमा की एड़ी से चोटी तक की ऊँचाई 111 फीट 6 इंच है. इस प्रतिमा का कुल वजन 2,04,116 किलो है. इसकी कमर की लंबाई 35 फीट है और इसके ताज तक पहुंचने के लिए लोगों को 354 सीढियाँ चढ़नी पड़ती है।
9. STATUE OF LIBERTY बनाने का आइडिया ‘Edouard de Laboulaye‘ ने दिया जबकि इसे डिज़ाइन ‘Frederic-Auguste Bartholdi‘ ने किया था. और इसकी रीढ़ की हड्डी का डिजाइन एफिल टाॅवर को डिजाइन करने वाले गुस्ताव एफ़िल ने किया था।
10. लिबर्टी की प्रतिमा 879 नंबर का जूता पहनती है.
11. इस मूर्ति के मुकुट पर सात कील है जो सातों महाद्वीपों और समुंद्रो को दर्शाती है. एक कील की लंबाई 9 फीट और वज़न 68 किलो है. मुकुट पर 25 खिड़कियाँ भी है जो धरती के रत्नों को दर्शाती है।
12. 1982 में ये बात पता चली कि स्टेच़्यू ऑफ लिबर्टी का चेहरा केंद्र से 2 फीट पीछे हट कर स्थापित किया गया है. इसके चेहरे की लंबाई 8 फीट और शक्ल मूर्तिकार की माँ जैसी है।
13. STATUE OF LIBERTY को फ्रांसीसी और अमेरिकियों द्वारा दान दिए गए पैसे से बनाया गया था. 1885 में, न्यूयाॅर्क के एक न्यूज़पेपर में घोषणा होने के बाद कुल 1 लाख 2 हजार डाॅलर दान आया था. ‘Boston और Philadelphia‘ के एक ग्रुप ने ये पेशकश भी की थी कि इस मूर्ति को बनाने का पूरा खर्चा हम देगे लेकिन इसकी जगह बदलनी पडेगी।
14. ‘स्टेच्यू ऑफ़ लिबर्टी’ पर हर साल 300 बार बिजली गिरती है. यदि इस पाॅवर को इकट्ठा किया जाए तो यह 600 volts बनती है. इस पर बिजली गिरते हुए पहला फोटो 2010 में खींचा गया था।
15. जिस टापू पर इस मूर्ति को बनाया गया था उसका नाम ‘Bedloe Island’ था जिसे 1956 में बदलकर ‘Liberty Island’ कर दिया गया।
16. अभी तक दो लोगो ने मूर्ति से कूद कर आत्महत्या भी की है.. एक 1929 में और एक 1932 में.. इसके बाद कूदने वाले सभी बच गए।
17. 1886 में, पेडेस्टल समेत STATUE OF LIBERTY को बनाने का खर्च $5 लाख, आज के हिसाब से $1 करोड़ आया था. यदि आज ये मूर्ति बनाया जाता तो $12 लाख खर्च आता।

18. इस मूर्ति को रोमन देवी Libertas (लिबर्टस) से प्रेरणा लेकर बनाया गया है क्योंकि उसे स्वतंत्रता की देवी माना जाता है।
19. स्टेच्यू की दो फोटो $10 के नोट पर भी छपी है और डाक टिकट पर भी.. डाक टिकट पर जो फोटो है वह न्यूयाॅर्क वाली असली मूर्ति की नही बल्कि लाॅस वेगास वाली नकली मूर्ति की फोटो है।
20. 1984 में स्टेच़्यू ऑफ लिबर्टी को UNESCO ने विश्व धरोहर की लिस्ट में शामिल किया था।
21. STATUE OF LIBERTY की मशाल 1876 में सबसे पहले बनकर तैयार हुई थी. लेकिन 1916 में विश्व युद्ध के दौरान जर्मन सैनिकों द्वारा किए गए विस्फोट के कारण यह मशाल क्षतिग्रस्त हो गई. इसकी मरम्मत करने में 1 लाख डाॅलर का खर्च आया था. तब के बाद मशाल की सीढियों को बंद कर दिया गया और 1984 में पुरानी मशाल को हटाकर 24 कैरेट सोने के पत्तों की पतली चादर से ढकी तांबे की नई मशाल लगा दी गई और असली मशाल को उतारकर मूर्ति की लाॅबी में रख दिया।
22. 1980 के आसपास, पूरा का पूरा स्टेच्यू एक बिजली पैदा करने वाला ढाँचा बन गया था. क्योंकि धातु से बने होने के कारण ये स्टेच्यू नमक और पानी के संपर्क में आने से एक बड़ी बैटरी बन गया था।
23. जब 80KMPH से स्पीड की हवा चलती है तब स्टेच़्यू ऑफ लिबर्टी 3 इंच तक और इसकी मशाल 5 इंच तक हिलने लगती है।
24. पाकिस्तान, मलेशिया, ताइवान, ब्राजील और चीन में भी Statue of Liberty का duplicate बनाया गया है।
25. हरा क्यूँ है ?: इस मूर्ति का बुनियादी ढाँचा लोहे का और बाहर से 2 पैनी जितना मोटा हिस्सा तांबे से बना हुआ है. 300 तरह के हथौड़ों की मदद से इसमें इतना तांबा प्रयोग किया गया है कि 3 करोड़ पैनी बन सकती है. इसे बनाने में 1 लाख किलो स्टील और ढाई करोड़ किलो कंक्रीट का इस्तेमाल हुआ है. यह शुरूआत में भूरे रंग का था लेकिन 30 साल बाद ऑक्सीकरण के कारण हरे रंग का हो गया।
26. स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी न्यू यॉर्क में है या न्यू जर्सी में ?: STATUE OF LIBERTY, लिबर्टी द्वीप पर है. ये NATIONAL SERVICE PARK की सघीय संपत्ति है. जो न्यूयाॅर्क राज्य के अंदर आती है. 1834 में NEW YORK और NEW JERSEY के बीच एक समझौता हुआ था, जिसमें यह तय किया गया कि स्टेचू NEW YORK में है।

Post a Comment

Previous Post Next Post