Indian Army: भारतीय थलसेना से जुड़ी ये बातें आपको कोई नहीं बताएगा

Indian Army यानी भारत की थल सेना जो पृथ्वी पर लड़ी जाने वाली लडाइयों के लिए दुनिया की सर्वश्रेष्ठ थल सेनाओं में गिना जाता है. यह कहना गलत नही होगा कि यदि “किसी सेना में अगर अंग्रेज अफसर हो, अमेरिकी हथियार हों और हिंदुस्तानी सैनिक हों तो उस सेना को युद्ध के मैदान में हराना नामुमिकन होगा.”



भारत की थल सेना दुनिया में तीसरी सबसे बड़ी सेना है. भारत के पास 14 लाख एक्टिव सेना और 11.55 रिज़र्व सेना होने के साथ-साथ 20 लाख पैरामिलिट्री फ़ोर्स भी है. वर्ल्ड इकनोमिक फोरम के अनुसार वर्ष 2017 में भारत का रक्षा बजट 67 अरब डॉलर था.
इस लेख में हम भारत की थल सेना की ताकत के बारे में बता रहे हैं. ध्यान रहे कि इस लेख में सिर्फ वही जानकारी दी गयी है जो कि इन्टरनेट पर सभी के लिए उपलब्ध है. हमने इसमें यह भी प्रयास किया है कि भारतीय सेना की कोई ख़ुफ़िया जानकारी यहाँ पर ना दी जाये.

भारत की थल सेना की ताकत

1.Total Soldiers: 14 lac active and 11.55 lac reserve army and 2 million paramilitary force
2. Tanks : 6464
3. Armoured Fighting Vehicle (AFV):6704
4. Self Propelled Guns: 290
5. Towed Artillery Vehicles: 7414
6. Multiple Rocket Launcher: 292
7. Nuclear Warheads: 110-120
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में युद्ध हाथों से नहीं बल्कि हथियारों से लड़ा जाता है. इसलिए भारत की थल सेना को मजबूत बनाती है. और भारत के पास युद्ध के ऐसे तकनीक भी हैं जो दुश्मन के होश उड़ा सकते हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post