facts
10,000 कमरे, 70 रेस्टोरेंट्स, 3.5 बिलियन डॉलर का खर्च, ये है दुनिया का सबसे बड़ा और शानदार होटल
जब भी बात सऊदी अरब की होती है तो यह माना जाता है कि वहां पर ऊंची-ऊंची इमारतें हैं और बुर्ज खलीफा उन सभी इमारतों की एक पहचान बनी हुई है. सऊदी अरब के मक्का में बन चुका विश्व का सबसे बड़ा होटल जिसका नाम है अरबाज कुदाई. जिसका इनॉगरेशन साल 2018 तक किये जाने की संभावना है. जितनी जानकारी मिल पाई उसके आधार पर हम आपको इस होटल की कुछ विशेषता बताते हैं…
image source : indianexpress.com
image source : indianexpress.com
1. मक्का में बना अबराज कुदाई नामक किया होटल विश्व का सबसे बड़ा होटल माना जा रहा है. इस होटल में करीबन 10,000 कमरे हैं और इतना ही नहीं इसमें 70 रेस्टोरेंट भी बनाए गए हैं.
2. यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस होटल को बनाने में 3.5 बिलियन डॉलर का खर्चा आया है. ये होटल 1.4 मिलियन स्क्वायर फुट एरिया में बनाया गया है और पूरी तरीके से यह होटल रॉयल फैमिली को समर्पित किया जा चुका है. इसके अलावा उनके आने जाने के लिए भी यहां पर हैलीपैड की व्यवस्था की गई है.
3. इस होटल को अन्य होटलों से अलग करते हुए एक खास रूप से बनाया गया इसका गुंबद बेहद खूबसूरत है. यह माना जा रहा है कि यह गुंबद विश्व का सबसे बड़ा गुंबद है.
4. अभी हाल ही में यह घोषणा की गई है कि यह होटल साल 2018 में खोला जाएगा और उसके बाद ही इससे जुड़ी अन्य जानकारियां लोगों के साथ शेयर की जाएंगी.
5. यह होटल बाहर से ही इतना भव्य है कि इसके अंदर से इससे भी अच्छा और सुंदर होने का अंदाजा आप लगा सकते हैं.
6. इस होटल का निर्माण Dar-Al-Hanasah द्वारा किया गया है. यह कंपनी विश्व की सबसे बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनियों में से एक है और यही कंपनी इस होटल की इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट आर्किटेक्ट डिज़ाइन मेकेनिकल और इलेक्ट्रिकल प्लंबिंग आदि सभी कार्यों को संभाल रही है.
7. यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि मक्का में स्थित होने के कारण इस होटल में लोगों के आने की भीड़ लगी रहेगी. जिस वजह से इस होटल को इतना बड़ा बना दिया गया है कि पूरे विश्व में यह एक प्रतीक के रूप में जाना जाए.
8. जिस प्रकार से बुर्ज खलीफा को पूरे विश्व में सबसे ऊंची इमारत के तौर पर जाना जाता है और वह यूनाइटेड अरब अमीरात की एक पहचान बन चुकी है.
0 Comments: