Headlines
Loading...
WhatsApp में Bold, Italic और Strike-trough कैसे type करें ।

WhatsApp में Bold, Italic और Strike-trough कैसे type करें ।

अगर आप इस पोस्ट को पढ़ रहे है तो इसका मतलब है कि आप उन 100 करोड़ लोगों में से एक हैं जोWhatsApp use करते हैं। WhatsApp communication का एक मुख्य जरिया बन चुका है। WhatsApp की developers team इस app को ओर better बनाने के लिए इस पर लगातार काम करती रहती है।

WhatsApp ने हाल ही में text को bold, italic और Strike-trough करने का feature जोड़ा है। WhatsApp के बाकी features की तरह इस feature को use करना भी काफी आसान है जिसकी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलेगी।
Note : इस फीचर को use करने के लिए आपका WhatsApp Update होना चाहिए। Playstore पर WhatsApp का new version सिर्फ 7 MB का है जिसे आप आसानी से अपडेट कर सकते हैं।

WhatsApp में Bold text कैसे type करें

Step 1: WhatsApp खोलें और अपने किसी friend के contact को select करें जिस पर आप यह फीचर try करना चाहते हैं।
Step 2: Text type करें। Text के आगे पीछे asterisk (*) लगा दें और send करें। Text bold हो जाएगा।
Example : *Hello Friend* = Hello Friend

WhatsApp में Italic text कैसे type करें

Text type करें। Text के आगे पीछे underscore (_) लगा दें और send करें।
Example : _Hello Friend_ = Hello Friend

WhatsApp में Strike-trough text कैसे type करें

Text type करें। Text के आगे पीछे tilde (~) लगा दें और send करें।
Example : ~Hello Friend~ = Hello Friend

Bonus Tip

आप किसी text के लिए इन में किसी दो जा तीनों features को साथ में भी उपयोग कर सकते हैं। Text के आगे पीछे दोनों जा तीनों symbols को लगाना होगा।
Example : ~_*Hello Friend*_~ = Hello Friend

0 Comments: