tech
1000 रुपये से भी कम कीमत में मिलेगा Reliance Jio का 4G Volte फीचर फोन
ख़बर है कि Reliance Jio 4G Volte फीचर फोन जल्द ही लॉन्च हो सकता है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें क्वालकॉम और स्प्रेडट्रम प्रोसेसर होंगे.
क्वालकॉम चिपसेट वाले प्रोसेसर की कीमत जहां करीब 1800 रुपये होगी वहीं
स्प्रेडट्रम वाले प्रोसेसर की कीमत 1740 रुपये हो सकती है.
कंपनी की योजना है कि वो अपने जियो के ग्राहकों की संख्या 11 करोड़ के पार पहुंचाये. ऐसे में संभव है कि वो इन फोन्स को और भी सस्ते दामों में बेचे. अगर ऐसा होता है तो ग्राहकों को ये फोन 999-1500 रुपये के बीच में मिलेंगे.
91mobiles की रिपोर्ट के मुताबिक, इन Handset के Production का काम शुरू हो गया है. Mukesh Ambani की इस कंपनी की नज़र ग्रामीण मार्केट पर है जहां पर अब भी सस्ते दामों वाले फ़ीचर फोन का ही बोलबाला है. Reliance Jio 4G VoLTE फ़ीचर फोन को Reliance Jio 4G Sim और जियो Apps के साथ उपलब्ध कराए जाने की भी जानकारी मिली है.
Reliance Jio 4जी Volte फ़ीचर फोन में बेसिक हार्डवेयर होंगे. 2.4 इंच का स्क्रीन, 512 एमबी रैम, 4 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट, 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और वीजीए फ्रंट कैमरा इस हैंडसेट का हिस्सा होंगे.
जियो Sim की 4G कनेक्टिविटी के अलावा इन फोन में Wi-fi, NFC और GPS सपोर्ट होगा. वायरलेस टेथरिंग के विकल्प के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है.
एक बात तो तय है कि Reliance का यह फोन ग्रामीण इलाकों में तहलका मचा देगा. यह सुविधा उन यूज़र को खासी भाएगी जो कम दाम में तेज Internet का फायदा उठाना चाहते हैं.
कंपनी की योजना है कि वो अपने जियो के ग्राहकों की संख्या 11 करोड़ के पार पहुंचाये. ऐसे में संभव है कि वो इन फोन्स को और भी सस्ते दामों में बेचे. अगर ऐसा होता है तो ग्राहकों को ये फोन 999-1500 रुपये के बीच में मिलेंगे.
91mobiles की रिपोर्ट के मुताबिक, इन Handset के Production का काम शुरू हो गया है. Mukesh Ambani की इस कंपनी की नज़र ग्रामीण मार्केट पर है जहां पर अब भी सस्ते दामों वाले फ़ीचर फोन का ही बोलबाला है. Reliance Jio 4G VoLTE फ़ीचर फोन को Reliance Jio 4G Sim और जियो Apps के साथ उपलब्ध कराए जाने की भी जानकारी मिली है.
Jio 4G Feature Phone में क्या होगा खास ?
Reliance Jio 4जी Volte फ़ीचर फोन में बेसिक हार्डवेयर होंगे. 2.4 इंच का स्क्रीन, 512 एमबी रैम, 4 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट, 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और वीजीए फ्रंट कैमरा इस हैंडसेट का हिस्सा होंगे.
जियो Sim की 4G कनेक्टिविटी के अलावा इन फोन में Wi-fi, NFC और GPS सपोर्ट होगा. वायरलेस टेथरिंग के विकल्प के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है.
एक बात तो तय है कि Reliance का यह फोन ग्रामीण इलाकों में तहलका मचा देगा. यह सुविधा उन यूज़र को खासी भाएगी जो कम दाम में तेज Internet का फायदा उठाना चाहते हैं.
0 Comments: