Headlines
Loading...
लड़कियां लाल लिपिस्टिक क्यों लगाती हैं ?

लड़कियां लाल लिपिस्टिक क्यों लगाती हैं ?

कई बार ऐसा होता है कि जब कोई लड़का, लड़की को देखता है तो उसके चेहरे में खो सा जाता है. लड़कियां चाहकर भी उनकी नजर हटा नहीं पाती. ऐसा कई वजहों से होता है, कुछ चेहरे कुदरती cute होते हैं तो कुछ लड़के लाल Lipstick की वजह से उन्हें देखते रह जाते हैं. आज हम आपको इस लाल रंग की लिपिस्टिक के फायदे बतायेंगे.

Red Lipstick पर Research –



एक रिसर्च में सामने आया है कि जिन महिलाओं के होंठ ज्यादा लाल होते हैं, वह महिला पुरुषों को अधिक लुभाती है. ऐसे तो कई महिलाएं पुरुषों को यूंही आकर्षित करती हैं लेकिन सबसे ज्यादा उनके होंठ ही आकर्षित करते हैं.

खूबसूरत और कामुक होंठ देखकर ही पुरुष आकर्षित नहीं होते, बल्कि गुलाब की लाल पंखुड़ी जैसे लाल होंठ पुरुषों को और अपनी ओर खींचते हैं. खासकर जब महिलाएं लाल रंग की Lipstick लगा लेती हैं. यह रिसर्च, वैज्ञानिकों द्वारा मैनचेस्टर विश्वविद्यालय में किया गया. जिसमें उन्‍होंने 50 पुरुषों को शामिल किया.

कितने समय तक ठहरती हैं नजर –


जब पुरुष उन्हें लाल रंग की Lipstick में देखते हैं तो वे महिलाओं के साथ समय बिताने के लिए उत्सुक हो जाते हैं. अगर महिलाएं गुलाबी रंग की लिपस्टिक अपने होठों पर लगाती हैं, तो पुरुष 5 सेकेंड के बाद नजरें हटा लेते हैं लेकिन अगर उन्हीं Lipstick का रंग लाल हो जाता है तो उनकी नजर 7 से 8 सेकेंड तक टिक जाती है.

शादीशुदा महिलाएं अपने पति को ऐसे ही वश में कर सकती हैं. ज्यादातर आदमी उनके मेकअप और Lipstick की खूबसूरती को ही असली खूबसूरती मान लेते हैं.

मेकअप और बिना मेकअप की महिलाओं को रखा गया सामने –


इस अध्‍ययन में यह पाया गया कि जब एक महिला लाल रंग की Lipstick से अपने होठों को और ज्यादा खूबसूरती प्रदान करती हैं, तो पुरुष उसके उन लाल होठों से कम से कम 8 सेकेंड तक अपनी नज़र नहीं हटा पाते हैं. जिसमें वह 0.95 सेकेंड महिलाओं की आंखों में देखने और 0.85 सेकेंड उनकी हसीन जुल्‍फों को देखते रहे. लेकिन जब महिलाएं बिना मेकअप के उनके सामने आईं, तो वे सिर्फ 2-3 सेकेंड ही उनके चेहरे को देख पाए.

तो अगर आप चाहती हैं आपके पति आपके ही दीवाने बने रहें तो आज से ही अपने होंठो को और खूबसूरत बनाएं. उन्हें लाल रंग की Lipstick से सजा कर रखें. खूबसूरत होठों को लाल रंग की Lipstick से और ज्यादा आकर्षित बनाएं.

0 Comments: