आपको क्या लगता है ? किसी लड़की के लिए दिन का सबसे ख़ुशी वाला पल कौन सा
होता है? यकीन मानिये, ये वो पल है जब वो दिनभर के बाद अपनी Bra उतार
फेंकती है. ये इतनी अच्छी फीलिंग होती है कि इसे समझाना मुश्किल है.
लड़कियां भले ही ये कभी बताये ना पर ब्रा पहनना उनके लिए किसी मुसीबत से कम
नहीं. लेकिन गर्मी लगे चाहे चुभने लगे पर Bra तो पहनना ही पड़ता है.
जब रात को फाइनली इसे उतारकर सोना होता है तो बहुत Relax महसूस होता है. लेकिन इससे जुड़ी कुछ Myths हैं जिन्हें लेकर Confusion है. कुछ लोगों का मानना है कि रात को भी Bra पहनकर ही सोना चाहिए नहीं तो इससे Breast की साइज पर असर पड़ता है. ऐसा करने से Breast लूज़ होने लगते हैं. इसी वजह से उलझन होने के बावजूद भी कई लड़कियां रात में भी Bra पहनकर ही सोती हैं.
कई लोग ये भी मानते हैं की दिनभर टाइट Bra पहने रहने से Breast Cancer का खतरा बन जाता है. असल में औरतों के शरीर में Lymphatic Fluids होते हैं जो Lymph Nodes से निकलते हैं. ये हमारे Underarms के पास होते हैं. हमेशा कसा हुआ ब्रा पहनने से ये Fluid ठीक से निकल नहीं पाता जिससे आगे चलकर Cancer भी हो सकता है.
अगर आपको रात में Bra पहनकर सोना ही है तो ढीला सा पहने जिसमें Underwire न हो. इससे आप दोनों ही चीज़े मैनेज कर सकती हैं. हालांकि, Bra पहनना या न पहनना ये अपनी Comfort पर है. इससे कोई खास असर नहीं पड़ता.
जब रात को फाइनली इसे उतारकर सोना होता है तो बहुत Relax महसूस होता है. लेकिन इससे जुड़ी कुछ Myths हैं जिन्हें लेकर Confusion है. कुछ लोगों का मानना है कि रात को भी Bra पहनकर ही सोना चाहिए नहीं तो इससे Breast की साइज पर असर पड़ता है. ऐसा करने से Breast लूज़ होने लगते हैं. इसी वजह से उलझन होने के बावजूद भी कई लड़कियां रात में भी Bra पहनकर ही सोती हैं.
रात में Bra पहनकर सोना सही है या गलत ?
दिनभर ब्रा पहने रहने से Rashes जैसी कई दिक्कतें होती हैं और अगर रात में भी इसे पहने रहना पड़े तो Boobs सांस कब लेंगे? बॉडी के उस पार्ट को भी खुले रहने का वक़्त चाहिए.कई लोग ये भी मानते हैं की दिनभर टाइट Bra पहने रहने से Breast Cancer का खतरा बन जाता है. असल में औरतों के शरीर में Lymphatic Fluids होते हैं जो Lymph Nodes से निकलते हैं. ये हमारे Underarms के पास होते हैं. हमेशा कसा हुआ ब्रा पहनने से ये Fluid ठीक से निकल नहीं पाता जिससे आगे चलकर Cancer भी हो सकता है.
अगर आपको रात में Bra पहनकर सोना ही है तो ढीला सा पहने जिसमें Underwire न हो. इससे आप दोनों ही चीज़े मैनेज कर सकती हैं. हालांकि, Bra पहनना या न पहनना ये अपनी Comfort पर है. इससे कोई खास असर नहीं पड़ता.
0 Comments: