Headlines
Loading...
क्या सच में Plastic cup में चाय पीने से हो सकता है कैंसर?

क्या सच में Plastic cup में चाय पीने से हो सकता है कैंसर?

लाखों लोग भारत में अपनी दिन की शुरुआत चाय पीने से करते हैं. भारत में ही नहीं विदेशों में भी चाय लोगों की Daily Routine का Important पार्ट बन गया है. दिन में 3-4 कप चाय पीना अब तो कई लोगों की आदत बन गयी. लेकिन क्या आपको पता है यही चाय आपकी जान भी ले सकती है. खासकर तब जब आप Plastic के कप में चाय पीते है.



अगर आप प्लास्टिक के कप में चाय पीते है तो इस खबर को जरूर पढ़ें. अक्सर News channels में इस तरह की ख़बरें आती रहती है कि प्लास्टिक कप में चाय पीने से हमें Cancer हो सकता है. लेकिन क्या सच में इससे कैंसर हो सकता है?

क्या सच में हो सकता है Plastic से Cancer:

इस बारे में डॉक्टरों ने यह बताया कि अभी हाल ही में की गयी research से यह Clear नहीं हो पाया कि Plastic के कप में चाय पीने या प्लास्टिक के बर्तन में खाना खाने से हमे Cancer हो सकता है. हालांकि उन्होंने यह ज़रूर कहा कि अगर हम ख़राब क्वालिटी के Plastic का इस्तेमाल करते हैं तो उससे हमे कुछ बीमारियां हो सकती हैं. लेकिन कैंसर होना Possible नहीं है.

हो सकती है कुछ बीमारियां :

दरअसल डॉक्टर कहते हैं कि अगर हम Plastic Cups, बोतल और बर्तन का इस्तेमाल काफी लम्बे समय तक करते हैं तो उसे बनाने में जिन Chemicals का इस्तेमाल हुआ होता है, वह हमारे भोजन और पेय पदार्थों में बड़ी आसानी से घुलकर, हमारी body में चले जाते हैं. डॉक्टर आगे यह भी बताते हैं कि इस process को होने में काफी समय लगता है.

थोड़े Time के बाद कर दे Replace:


अगर आप ख़राब quality के Plastic से बने बर्तन, कप या bottle का इस्तेमाल करते हैं तब यह Process थोड़ी जल्दी शुरु हो जाती है.

इससे हमे digestive System से Related प्रॉब्लम हो सकती है. इसलिए ज़रूरी है कि हम इन सब चीजों का इस्तेमाल काफी लंबे समय तक न करे. कुछ Time के बाद हमे इन्हें Replace कर देना चाहिए.

0 Comments: