बीते साल एक ऐसी Telecom Company Market में आई, जिसने सभी कंपनी की छुट्टी कर दी. जब लोगों को Free में Data और Calling मिलती है साथ ही Sim भी Free हो तो सभी उसी की तरफ भागेंगे. ऐसा ही कुछ किया था Reliance Jio Digital ने. जिसने धमाल मचा दिया और कम समय में करोड़ों कस्टमर बना लिए.
Reliance Jio ने दिया Customer को फायदा :
5 सितम्बर, 2016 में Reliance Jio के Sim Market में आने शुरु हुए. जिसमें लोगों को फ्री में सिम दिए गए. 5 जून को Jio पूरे नौ महीने का हो गया. Jio ने सबसे पहले Users को Welcome Offer दिया. उसके बाद Happy New Year Offer फिर Jio Prime Membership दिया और उसके बाद आया Summer Surpreise.
आखिर में आया Jio धन धना धन Offer जो अभी एक्टिव है. Indian Market में Reliance Jio के आने से एक ओर जहां दूसरे Telecom Company की नींदें उड़ीं, वहीं Users को इसके बहुत ज्यादा Benifits भी हुए हैं. चलिए अब आपको बताते हैं वो फायदे जो Jio ने अपने कस्टमर्स को दिए…
1. Free Roaming :
Jio Users के लिए फ्री रोमिंग का तोहफा दिया गया है. अपने Jio नंबर को आप भारत में कहीं भी कभी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगता है.पूरी खबर पढ़ने के लिए read Source पर क्लिक करें.
2. Free Movie Entertainment :
Jio सिनेमा में Jio Users नई पुरानी हर तरह की फिल्में देख सकते हैं ये Jio Users के लिए बिल्कुल Free है.
3. Free Music :
Jio सिनेमा की तरह जियो म्यूजिक के लिए फ्री ऐप भी है जिसमें यूजर्स अपनी पसंद के लेटेस्ट गाने सुन सकते हैं. इस ऐप को माय Jio ऐप में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
4. free news :
Reliance Jio की माय Jio ऐप में आपको न्यूज भी मिलेगी, इस ऐप को डाउनलोड कर आप दुनिया की हर खबर से परिचित हो सकते हैं. यहां आपको सभी अपडेट्स मिलेंगे.
5. Jio TV :
Reliance Jio टीवी में आपको हर तरह के चैनल देखने को मिलेंगे. इसके लिए आपको अलग कोई चार्ज नहीं देना होता है. बता दें कि अभी तक ऐसी कोई ऐप नहीं है जो फ्री चैनल की सुविधा देती हो.
6. सस्ते 4जी स्मार्टफोन :
Lyf ब्रांड के सभी Smartphones 4जी VoLTE सपोर्ट के साथी ही बनते हैं. ये सभी कम बजट में आने वाले स्मार्टफोन हैं, मतलब कम पैसे में आपको मलेगें 4जी VoLTE Features वाले फोन. लाइफ ब्रांड का सबसे सस्ता 4जी फोन 3000 रुपए में आता है.
7. Jio Security जियो सिक्योरिटी :
Reliance Jio के My Jio App में Jio Security App शामिल है जिससे फोन सिक्योर रहता है. कंपनी के अनुसार, इस ऐप को Install करने के बाद फोन में किसी Antivirus की जरूरत नहीं पड़ती है.
0 Comments: