जैसे आप Paytm, Mobikwik, Jio Money का इस्तेमाल मोबाइल रिचार्ज, शॉपिंग के लिए करते हैं वैसे ही IRCTC का भी एक वॉलेट है जिसका इस्तेमाल यूज़र IRCTC पर टिकट बुकिंग के लिए करता है. लेकिन इसके लिए आपको IRCTC के वॉलेट में पैसे पहले से जमा करने होते हैं. IRCTC eWallet में कम से कम 100 रुपये और अधिकतम 10,000 रुपये जमा किये जा सकते हैं. अब आइये जानते हैं कि इस वॉलेट के क्या फायदे हैं.
IRCTC ईवॉलेट से क्या फायदे हैं –
1. अक्सर ऐसा होता है कि IRCTC पर टिकट बुकिंग के समय वेबसाइट पेमेंट के लिए आपको बैंक की साइट पर ट्रांसफर करती है जिसमें बहुत समय लगता है, आप इस परेशानी से बचने के लिए इस वॉलेट का प्रयोग कर सकते हैं.
2. कई बार ऐसा होता है कि जब आप IRCTC पर टिकट बुक करते हैं तब बैंक आपसे चार्ज काटता है, प्रत्येक ट्रांजेक्शन पर ये 10 रुपये या उससे ज्यादा भी होता है. इस वॉलेट के प्रयोग से उस शुल्क से बचा जा सकता है.
3. ऑनलाइन अकाउंट मैनेज करना व टॉप अप करना आसान है.
4. इससे आप किसी खास बैंक पर निर्भर नहीं होंगे. जैसे कि मान लीजिए कि अगर उस दिन बैंक की वेबसाइट का सर्वर डाउन है तब भी आप IRCTC के वॉलेट के जरिए टिकट बुक करा सकते हैं.
2. कई बार ऐसा होता है कि जब आप IRCTC पर टिकट बुक करते हैं तब बैंक आपसे चार्ज काटता है, प्रत्येक ट्रांजेक्शन पर ये 10 रुपये या उससे ज्यादा भी होता है. इस वॉलेट के प्रयोग से उस शुल्क से बचा जा सकता है.
3. ऑनलाइन अकाउंट मैनेज करना व टॉप अप करना आसान है.
4. इससे आप किसी खास बैंक पर निर्भर नहीं होंगे. जैसे कि मान लीजिए कि अगर उस दिन बैंक की वेबसाइट का सर्वर डाउन है तब भी आप IRCTC के वॉलेट के जरिए टिकट बुक करा सकते हैं.
IRCTC eWallet से क्या नुकसान है –
IRCTC eWallet के लिए रजिस्ट्रेशन कराने पर 50 रुपये (नॉन-रिफंडेबल) का शुल्क देना होता है. इसके साथ ही हर ट्रांज़ेक्शन पर 5 रुपये ट्रांज़ेक्शन चार्ज भी लगेगा. गौर करने वाली बात है कि IRCTC ईवॉलेट का इस्तेमाल करने पर किसी तरह का कैश रिफंड या छूट नहीं मिलती है. इसके अलावा IRCTC eWallet का इस्तेमाल सिर्फ रेलवे टिकट बुकिंग के लिए ही किया जा सकता है.
कितना सुरक्षित है IRCTC eWallet –
1. User Verification : IRCTC एक ऑनलाइन वेरिफिकेशन प्रक्रिया के तहत उनके PAN Card या Aadhar Card के जरिए ईवॉलेट यूज़र की पुष्टि करती है.
2. Secure Access : आईआरसीटीसी eWallet के जरिए की जाने वाली हर बुकिंग के लिए ट्रांज़ेक्शन पासवर्ड/पासवर्ड मुहैया कराती है.
2. Secure Access : आईआरसीटीसी eWallet के जरिए की जाने वाली हर बुकिंग के लिए ट्रांज़ेक्शन पासवर्ड/पासवर्ड मुहैया कराती है.
3. All History : यूज़र को IRCTC eWallet नाम वाला एक अलग लिंक मुहैया कराया जाता है जहां आईआरसीटी वॉलेट ट्रांज़ेक्शन History, आईआरसीटी ईवॉलेट पेमेंट हिस्ट्री और ट्रांज़ेक्शन पासवर्ड बदलने जैसे विकल्प मिलते हैं.
4. Easy Refund : अगर आप टिकट कैंसल करते हैं तो अगले दिन आपके वॉलेट में पैसा वापस हो जाएगा, जबकि बैंक अकाउंट में पैसा रिटर्न होने में अमूमन 4-5 दिन लगता है.
4. Easy Refund : अगर आप टिकट कैंसल करते हैं तो अगले दिन आपके वॉलेट में पैसा वापस हो जाएगा, जबकि बैंक अकाउंट में पैसा रिटर्न होने में अमूमन 4-5 दिन लगता है.
0 Comments: