facts
जाल में फंसाने वाली Spider डरती है चीटियों से, जानिए Spider से जुड़ी बातें
अक्सर आपने अपने घरों की दीवारों पर Spider (मकड़ी) को देखा होगा, जो बड़ा
सा जाला लगाकर आराम से पूरे घरों में घूमते हैं. खेतों में, पेड़ों के पास,
किसी बंद कमरों में Spider बड़े-बड़े जाले लगाकर उसी में रहते हैं. आपको
जानकर हैरानी होगी कि Spider चीटियों से डरता है. ऐसी ही और जानकारी के
लिए, चलिए आपको बताते हैं Spider के बारे में कुछ बातें…
1. पृथ्वी पर जनसंख्या की बात करें, तो Spider 7वें नंबर पर आती है. इसकी करीब 46,000 प्रजातियों को पहचाना जा चुका है.
2. मकड़ी करीब 40 करोड़ साल से धरती पर रह रही है. कुछ मकड़ियों की उम्र 1 साल होती है, जबकि कुछ की उम्र 20 साल होती है.
3. मकड़ी के पेट में एक थैली होती है जिससे एक चिपचिपा पदार्थ निकलता है, ये जाल उसी से बुनती है. यह मांसाहारी होती है, लेकिन इसमें एक ‘Bagheera Kiplingi’ नाम का Spider ही शाकाहारी है.
4. आपके घर में जितने मकड़ी हैं, उनमें से 95% ने तो बाहरी दुनिया देखी ही नही. वे आपके घर के अंदर ही कई सालों से रह रहे हैं.
5. एक एकड़ जमीन पर लगभग 10 लाख मकड़ी होती है. ऐसा माना जाता है, कि कोई इंसान मकड़ी से 10 फीट से ज्यादा दूर नही जा सकता.
6. मकड़ी के पास ऐसी ग्रंथियां होती है जो रेशम बनाती है. ये कुल 7 तरह के रेशम का उत्पादन कर सकती है जिसकी मोटाई 0.003 मिमी होती है.
7. मकड़ी को ज्यादा दूर का नही दिखाई देता. लेकिन कुछ प्रजातियाँ वो Lights भी देख सकती है जो इंसान भी नही देख सकता. जैसे:- UVA & UVB Light.
8. मकड़ी ‘Hydraulic Power’ की वजह से चल पाती है. इनके अंगो में माँसपेशियाँ और रीढ्ढ की हड्डी नही होती.
9. मकड़ी का बनाया हुआ जाला, दुनिया की सबसे मजबूत चीजों में से एक होता है. जो किसी स्टील से 5 गुना मजबूत होता है.
10. मकड़ी पानी पर चल सकती हैं और उसके अंदर साँस भी ले सकते हैं. यह अपने आठों पैरों को फैलाकर अपने वजन को बराबर बाँट लेती हैं, जिससे पानी का surface tension नही टूट पाता और इन्हें पानी पर चलने में आसानी हो जाती है.
11. मकड़ी, चींटियों से डरती है क्योंकिं इनमें formic acid पाया जाता है.
1. पृथ्वी पर जनसंख्या की बात करें, तो Spider 7वें नंबर पर आती है. इसकी करीब 46,000 प्रजातियों को पहचाना जा चुका है.
2. मकड़ी करीब 40 करोड़ साल से धरती पर रह रही है. कुछ मकड़ियों की उम्र 1 साल होती है, जबकि कुछ की उम्र 20 साल होती है.
3. मकड़ी के पेट में एक थैली होती है जिससे एक चिपचिपा पदार्थ निकलता है, ये जाल उसी से बुनती है. यह मांसाहारी होती है, लेकिन इसमें एक ‘Bagheera Kiplingi’ नाम का Spider ही शाकाहारी है.
4. आपके घर में जितने मकड़ी हैं, उनमें से 95% ने तो बाहरी दुनिया देखी ही नही. वे आपके घर के अंदर ही कई सालों से रह रहे हैं.
5. एक एकड़ जमीन पर लगभग 10 लाख मकड़ी होती है. ऐसा माना जाता है, कि कोई इंसान मकड़ी से 10 फीट से ज्यादा दूर नही जा सकता.
6. मकड़ी के पास ऐसी ग्रंथियां होती है जो रेशम बनाती है. ये कुल 7 तरह के रेशम का उत्पादन कर सकती है जिसकी मोटाई 0.003 मिमी होती है.
7. मकड़ी को ज्यादा दूर का नही दिखाई देता. लेकिन कुछ प्रजातियाँ वो Lights भी देख सकती है जो इंसान भी नही देख सकता. जैसे:- UVA & UVB Light.
8. मकड़ी ‘Hydraulic Power’ की वजह से चल पाती है. इनके अंगो में माँसपेशियाँ और रीढ्ढ की हड्डी नही होती.
9. मकड़ी का बनाया हुआ जाला, दुनिया की सबसे मजबूत चीजों में से एक होता है. जो किसी स्टील से 5 गुना मजबूत होता है.
10. मकड़ी पानी पर चल सकती हैं और उसके अंदर साँस भी ले सकते हैं. यह अपने आठों पैरों को फैलाकर अपने वजन को बराबर बाँट लेती हैं, जिससे पानी का surface tension नही टूट पाता और इन्हें पानी पर चलने में आसानी हो जाती है.
11. मकड़ी, चींटियों से डरती है क्योंकिं इनमें formic acid पाया जाता है.
0 Comments: