facts
क्यों लगता है Station के Name के end में Terminal, Junction, और Central ?
भारतीय रेल नेटवर्क विश्व का चौथा सबसे बड़ा रेल
नेटवर्क है. भारत में रेलवे ट्रैक की लम्बाई 92,081 किलोमीटर है. भारतीय
रेल एक दिन में लगभग 66,687 किलोमीटर की Distance Cover करती है. रेल
मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक़ भारत में साल 2015 से 2016 के बीच
लगभग 8 करोड़ लोगों ने ट्रैन मे सफर किया है. रेल यात्रा को सुगम और सरल
बनाने के लिए भारत में इस बीच 7216 नए स्टेशन बनाये गए. क्या आपने कभी सोचा
है इन Station के Name के end में जंक्शन, टर्मिनल, सेंट्रल क्यों लिखा
होता है?
किसी स्टेशन के नाम के End में Terminal तब लगता है जब उस Station पर ट्रेन जिस Direction से आयी है, उसी Direction में वह वापस चली जाती है. दूसरे शब्दों में कहे तो दूसरी Direction में रेलवे ट्रैक ख़त्म हो जाता है. इसलिए ट्रैन जिस दिशा से आती है वह उसी दिशा में वापस जाती है.
भारत में 27 Station ऐसे है जिनके एन्ड में टर्मिनल लगता है. उनमे से प्रमुख दो Chatrapati Shivaji Terminus (CST),Lokmanya Tilak Terminus (LTT) है.
जिस Station के नाम के End में Central लगता है वह शहर का सबसे व्यस्त स्टेशन होता है. जिस शहर में एक से ज्यादा स्टेशन होते हैं, उनमे से जो सबसे पुराना और प्रमुख स्टेशन होता है उसके Name के End में Central लगता है.
भारत में 5 सेंट्रल स्टेशन हैं- Mumbai Central (BCT), Chennai Central (MAS), Trivandrum Central (TVC),Mangalore Central (MAQ),Kanpur Central (CNB).
What are Terminals –
किसी स्टेशन के नाम के End में Terminal तब लगता है जब उस Station पर ट्रेन जिस Direction से आयी है, उसी Direction में वह वापस चली जाती है. दूसरे शब्दों में कहे तो दूसरी Direction में रेलवे ट्रैक ख़त्म हो जाता है. इसलिए ट्रैन जिस दिशा से आती है वह उसी दिशा में वापस जाती है.
भारत में 27 Station ऐसे है जिनके एन्ड में टर्मिनल लगता है. उनमे से प्रमुख दो Chatrapati Shivaji Terminus (CST),Lokmanya Tilak Terminus (LTT) है.
What are Centrals-
जिस Station के नाम के End में Central लगता है वह शहर का सबसे व्यस्त स्टेशन होता है. जिस शहर में एक से ज्यादा स्टेशन होते हैं, उनमे से जो सबसे पुराना और प्रमुख स्टेशन होता है उसके Name के End में Central लगता है.
भारत में 5 सेंट्रल स्टेशन हैं- Mumbai Central (BCT), Chennai Central (MAS), Trivandrum Central (TVC),Mangalore Central (MAQ),Kanpur Central (CNB).
0 Comments: