अक्सर जब हम किसी किसी जुड़वां (Twins) बच्चे के होने की खबर सुनते हैं तो पहला ख्याल हमारे दिमाग में यह आता है कि आखिर जुड़वां बच्चे होते कैसे हैं. आज हम आपको बताएंगे की कैसे Womens को Twins होते हैं. अगर कोई महिला एक से ज्यादा बच्चों को जन्म देती है तो इसे Medical की Language में Multiple Pregnancy कहते हैं.
दो तरह के होते हैं जुड़वां ( Twins)
जब Female egg (अंडाणु ) एक ही तरह के Male Sperm (शुक्राणु) से fertilize (निषेचित) होता है. तब उस Case में Identical Twins (दिखने में एक जैसे) पैदा होते हैं. Fertilization के बाद Fertilized Egg (निषेचित अंडाणु ) दो अलग अलग हिस्सों में बंट जाता है.
1. ऐसा काफी rare Cases में होता है. एक ही Fertilized Egg से बने होने के कारण इनका Face और Behaviour काफी मिलता जुलता है.
2.अगर बच्चे दो अलग-अलग Egg से पैदा होते हैं तो उन्हें Fraternal Twins कहते हैं. फ्रेटरनल ट्विन्स का जन्म तब होता है जब Female Egg का Fertilization दो अलग-अलग Sperm से होता है.
अगर Family में कभी Fraternal Twins हुए है तो Family में आगे भी Twins होने की Possibility बनी रहती है. इस Case में दोनों ट्विन्स एक जैसे दिख भी सकते हैं और नहीं भी. ज्यादतर जुड़वां बच्चे फ्रेटरनल ट्विन्स ही होते हैं.
क्यों होते हैं जुड़वां बच्चे:
1.जो महिलाएं प्रेग्नेंट होने के लिए I.V.F का सहारा लेती है यानी की fertility दवाएं खाती हैं उन्हें जुड़वां बच्चे होने के Chances ज्यादा रहते हैं. दरअसल I.V.F Method में Uterus में एक से ज्यादा egg रखे जाते हैं, और Fertility medicine की वजह से भी एक से ज्यादा Egg बनते हैं.
2.30 से 40 साल की उम्र की महिलाओं में जुड़वां होने के chances ज्यादा रहते हैं. Doctors बताते हैं कि इस age में Female ovary का function बदल जाता है और एक से ज्यादा egg Produce होने लगते हैं.
3. जुड़वां बच्चे होने में Place का भी इफ़ेक्ट पड़ता है जैसे West African Country में सबसे ज्यादा जुड़वां बच्चे होने के मामले सामने आते हैं. इसकी वजह वहां का Habitat और Environment है.
0 Comments: