Jio Phone की प्री-बुकिंग शुरू, जाने बुक करने का तरीका How to Book Jio Phone For Free

Reliance Jio जब से आया है तबसे इसने पूरी टेलिकॉम industry को हिला रखा है. टेलिकॉम सेक्टर में क्रांति लाने के बाद अब मोबाइल बाजार में भी Jio ने कदम रख दिया है. जियो ने अपनी 40वीं सालाना आम बैठक (AGM) में 4G Jio फीचर फोन लॉन्च किया है. कंपनी ने इस फीचर फ़ोन का नाम JioPhone रखा है.
इस फोन की कीमत शून्य रखी गई है. हालांकि, इसके लिए ग्राहकों को 1,500 रुपये की सिक्योरिटी money देनी होगी जो 3 साल बाद यूजर्स को वापस दे दी जाएगी. इस फोन का प्री-बुकिंग प्रोसेस शुरू हो चुका है. अगर आप भी इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो नीचे दिए गए तरीके से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

JioPhone प्री-बुकिंग –
1- इसके लिए आपको सबसे पहले जियो कि ऑफिसियल वेबसाइट www.jio.com पर जाना होगा.
2- जैसे ही आप वेबसाइट ओपन करेंगे आपको इसके बैनर पर Keep me posted लिखा दिखेगा.

3- अब आप जैसे से इस बैनर को ओपन करेंगे वैसे ही आप रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा.
4- यहां आप आपसे कुछ डिटेल्स मांगी जाएंगी जैसे नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी.

इन्हें भर दें. जैसे ही आप ये सब डिटेल्स भर कर submit कर देंगे वैसे ही आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा और एक Thank You लिखा हुआ पोस्ट सामने आ जायेगा.

Post a Comment

Previous Post Next Post