Headlines
Loading...
मानसून(Monsoon) में Skin Infections से बचने के साधारण उपाय

मानसून(Monsoon) में Skin Infections से बचने के साधारण उपाय

मानसून(Monsoon) आ चुका है. रिमझिम बारिश का ये मौसम आपके लिये काफी खुशनुमा हो जाता है. क्योंकि गर्मी से निजात मिलती है.


लेकिन मानसून(Monsoon) जहां एक तरफ गर्मी से निजात दिलाता है तो वहीं दूसरी तरफ इस मौसम मे कई Skin Problems भी हो सकती हैं. जैसे खुजली(Itching), फंगल इंफेक्शन(Fungal Infection).
लेकिन परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. हम आफको बताते हैं कि कैसे इन Problems से बचकर Monsoon का आनंद लें….

  • मानसून(Monsoon) में नमी बढ़ जाने के कारण चिपचिपाहट और पसीने की समस्या पैदा होती है. जिससे Skin Oily हो जाती है. ऐस में skin में एलर्जी होने के चांस ज्यादा रहते हैं. जिससे बालों और स्किन की समस्यायें होती हैं. लोग इसका समाधान सैलुन में ढूंढते हैं. लेकिन सैलून जाने के बजाए Skin Expert के पास जायें तो अच्छा होगा.
  • इस मौसम में भीगने के बजाए छतरी के इस्तेमाल पर ध्यान दें. क्योंकि इस मौसम में त्वचा सेंसिटिव हो जाती है. इसलिये इस बात का ख्याल रखें कि इस मौसम में सूखे रहें.
  • अगर भीग गयें हैं तो इस बता का ख्याल रखें कि गीले कपड़ों को जल्दी से बदल लें.
  • और कोशिश करें कि भीगने के बाद घर के साफ पानी से नहा लें.
  • Skin Infection से बचने के लिये Anti Fungal Powder को Use करें. और चेहरे में Herbal Face wash और Herbal साबुन का ही प्रयोग करें.
  • गीले जूते और गीले मोजे पहनने से भी बचें. क्योंकि इससे Infection का ख़तरा बना रहता है.
नोट: हमने जो भी सुझाव दिये वो समाज में फैली मान्यताओं के आधार पर हैं. इसलिये आप किसी भी सुझाव पर अमल करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें.

0 Comments: