health
आनर की पत्तियों के Regular इस्तेमाल से Glow करने लगी आपकी skin
अक्सर डॉक्टर अपने Patient को खून बढ़ाने के लिए अनार का जूस पीने की सलाह देते हैं. लेकिन इसके अलावा भी अनार के कई गुणकारी लाभ होते हैं. अनार के नियमित सेवन से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. इसके अलावा त्वचा सम्बंधित कई दिक्कतें भी दूर हो जाती है. अनार के दानों में ग्रीन टी और संतरे से तीन गुना ज्यादा एंटीओक्सिडेंट होते हैं. Antioxidant हमारे Skin को हेल्दी बनाने के लिए बहुत जरुरी हैं.
अनार की पत्तियां से होने वाले लाभ–
रिसर्च से यह पता चला है कि अनार के अलावा उसकी पत्तियां भी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती हैं. अगर अनार की पत्तियों का पेस्ट रेगुलर हम अपनी स्किन पर लगाये, तो मुहांसों की समस्या से हमें निजात मिल सकती है.
अक्सर डॉक्टर अपने Patient को खून बढ़ाने के लिए अनार का जूस पीने की सलाह देते हैं. लेकिन इसके अलावा भी अनार के कई गुणकारी लाभ होते हैं. अनार के नियमित सेवन से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. इसके अलावा त्वचा सम्बंधित कई दिक्कतें भी दूर हो जाती है. अनार के दानों में ग्रीन टी और संतरे से तीन गुना ज्यादा एंटीओक्सिडेंट होते हैं. Antioxidant हमारे Skin को हेल्दी बनाने के लिए बहुत जरुरी हैं.
अनार की पत्तियां से होने वाले लाभ–
रिसर्च से यह पता चला है कि अनार के अलावा उसकी पत्तियां भी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती हैं. अगर अनार की पत्तियों का पेस्ट रेगुलर हम अपनी स्किन पर लगाये, तो मुहांसों की समस्या से हमें निजात मिल सकती है.
अनार की पत्तियों और हल्दी का पेस्ट नियमित रूप से स्किन में लगाने से झुर्रियां बहुत जल्दी खत्म हो जाती हैं.
Skin को मिलती है चमक-
अनार का तेल स्किन की कोशिकाओं को जवान रखने में मदद करता है. अनार के तेल का इस्तेमाल नियमित रूप से करने से चेहरे पर चमक आती है. इसके अलावा आप अनार की पत्तियों को चबाने से भी हमारे स्किन में ग्लो करने लगती है.
0 Comments: