Headlines
Loading...
कभी Oppo में काम करते थे Oneplus के फाउंडर, जानिए उनके बारे में

कभी Oppo में काम करते थे Oneplus के फाउंडर, जानिए उनके बारे में

आज China की company Oneplus सबसे बेहतरीन Smartphone बनाने के लिए दुनिया भर में famous है. आज के समय में Oneplus ही एक मात्र ऐसे company है जो सीधे-सीधे  iPhone से कॉम्पिटीशन करती है. हाल ही में Oneplus ने Oneplus 5 के दो वेरिएंट launch किये है जिसका रिस्पॉन्स बहुत ही अच्छा मिल रहा है. आज हम आपको इस company के बारे में ऐसी बात बताने वाले हैं जो शायद आप बिल्कुल नहीं जानते होंगें.


वनप्लस के फाउंडर और CEO पीट लाउ कभी Oppo company में Hardware Engineer हुआ करते थे उसके बाद marketing हेड और फिर Vice प्रेसिडेंट बन कर कुछ काम किया लेकिन किस्मत और उनकी लगन ने आज उन्हें कहां से कहां पहुंचा दिया .
पीट लाउ ने November 2013 में Oppo को रिजाइन दे दिया और December 2013 में अपने 6 दोस्तों के साथ मिलकर एक नई company Oneplus की शुरुआत की .

वनप्लस ने अपना सबसे पहला smartphone वनप्लस 1 अप्रैल 2014 में दुनिया के सामने पेश किया. इस smartphone को online मार्केट में जून 2014 से बेचा जाने लगा. इस smartphone को बहुत अच्छा response मिला और दिसम्बर 2014 तक इस company ने 1 मिलियन मोबाइल बेच दिए .
अपने पहले फ़ोन के success के बाद पीट लाउ ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा और आज पीट लाउ के phones का competition Apple के iphone से होता है जोकि एक बहुत बड़ी बात है.

0 Comments: