Headlines
Loading...
Raja Chari: नासा की तरफ से अन्तरिक्ष में जाने वाले तीसरे भारतीय

Raja Chari: नासा की तरफ से अन्तरिक्ष में जाने वाले तीसरे भारतीय

भारतीय मूल के कल्पना चावला और सुनीता विलियम्स के बाद राजा चारी तीसरे ऐसे भारतीय मूल केअन्तरिक्ष यात्री होंगे, जो नासा के अन्तरिक्ष कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे. नासा ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट के जरिये यह बताया की Raja Chari और Bob Hines, इसी साल नासा के Space class में हिस्सा लेंगे.

Birth Place of Raja Chari-

राजा चारी का जन्म अमेरिका के Wisconsin state में Milwaukee शहर में हुआ था. उन्होंने अमेरिका के ही Iowa City से अपनी Early Education कम्पलीट की है.

उनके पिता श्रीनिवास चारी ने साल 1970 भारत से अमेरिका पढ़ाई करने आये थे और आयोवा के सीडर फ़ॉल्स में बस गए थे. उनके पिता का निधन साल 2009 में हो गया था.

Education-

चारी ने साल 1999 में American Air Force Academy से Astronautical Engineering में Graduation complete की और इसके बाद उन्होंने एमआईटी से एस्ट्रोनॉटिक्स और एयरोनॉटिक्स में मास्टर्स किया. राजा चारी ने America Air force academy से ही पायलट की ट्रेनिंग भी ली और उन्होंने एफ़-35, एफ़-15, एफ़-16, एफ़-18 जैसे अमरीकी लड़ाकू विमानों के लिए उड़ानें भरी हैं.

उड़ा चुके हैं कई लड़ाकू विमान-

39 साल के राजा चारी फिलहाल American Air force में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर हैं. जब इराक और अमेरिका के बीच युद्ध चल रहा था तब उन्होंने  एफ़-15ई लड़ाकू विमान के लिए उड़ान भरी थी.

  कैसे चुने गए नासा के लिए-

साल 2013 में Raja Chari ने पहली बार नासा में जाने की कोशिश की लेकिन पहली बार में उन्हें नासा के लिए नहीं चुना गया.
लेकिन इसी साल 18 हजार 300 उम्मीदवारों में से, नासा ने अपने space Program के लिए 12 लोगों को चुना. इन 12 ट्रेनीज में 7 पुरुष और पांच महिलाएं शामिल हैं. इन्ही 12 ट्रेनीज में Raja Chari भी शामिल हैं.
नासा के इस प्रोग्राम में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि मैं तो पहले से ही नासा के अन्तरिक्ष कार्यक्रम में भाग लेना चाहता था. अब मेरा वह सपना पूरा हो गया. अन्तरिक्ष में जाने के बारे में सोच कर में बहुत उत्साहित हूं.

0 Comments: