Headlines
Loading...
वैज्ञानिकों की नयी खोज, अब लाइट जलाते ही भागेंगे मच्छर

वैज्ञानिकों की नयी खोज, अब लाइट जलाते ही भागेंगे मच्छर

अक्सर दुनिया में मच्छरों को भगाने के लिए हम अलग-अलग तरीके आजमाते हैं. हम सभी जानते हैं कि मच्छरों की वजह से हमें डेंगू और मलेरिया जैसी कई बीमारियां हो सकती है. मच्छरों को भगाने में हम मच्छरदानी और कीट नाशक का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन अमेरिका के वैज्ञानिकों ने मच्छरों को भगाने के लिए एक Azab Gazab तरीके की खोज की है. अभी हाल ही में America के वैज्ञानिकों की यह रिपोर्ट Parasites and Vectors नाम की पत्रिका में प्रकाशित हुआ. इस रिपोर्ट ने उन वैज्ञानिकों ने यह कहा कि अब सिर्फ Light जलाने से हम मच्छरों के काटने और उड़ने के व्यवहार में परिवर्तन ला सकते हैं.

क्या कहती है रिसर्च:

यह Research अमेरिका के University of Notre Dame के प्रोफेसर Giles Duffield और उनकी टीम ने किया है.

Duffield कहते हैं कि अक्सर हम मच्छरों को रोकने के लिए नए-नए तरीके खोजते हैं. फिलहाल हम जिन तरीकों के बारे में जानते हैं वो मच्छरों को रोकने के लिए काफी नहीं हैं, लेकिन Light पर किये गए इस प्रयोग से हम मच्छरों से आसानी से बच सकते हैं.

लाल रंग के Light पर किया यह Experiment:

Duffield और उनकी टीम ने इसके लिए उस समय का चुना को जब मच्छर सबसे ज्यादा Active रहते हैं. उन्होंने अपनी रिसर्च में यह बताया कि Light की वजह से मच्छर और तेजी से इधर-उधर भागने लगते हैं और लगभग 12 घंटे तक Light का प्रभाव उन पर बना रहता है.

Duffield और उनकी टीम ने अलग-अलग Wavelength की लाइट पर यह Experiment किया. उन्होंने सबसे पहले अपना प्रयोग लाल रंग पर किया क्योंकि सोते समय लाल रंग हमे कम परेशान करता है. फिलहाल अभी उनकी टीम White Light पर स्टडी कर रही है.

0 Comments: