
facts
कुछ ऐसे शब्द जो कि आज सबसे ज्यादा प्रासंगिक हैं, यहां जानिये
यूनिवर्सिटी ऑफ यॉर्क रिसर्चर्स की टीम ने ऐसे शब्दों को खोजा है जो पहले इस्तेमाल होते थे लेकिन बाद में उनका इस्तेमाल बंद हो गया. उनमें से कई शब्द आज की परिस्थिति में भी काफी सार्थक हैं. आइये आज ऐसे ही कुछ शब्द हम आपको बताते हैं-
1. Slug-a-bed(स्लग-अ-बेड )
इस शब्द का अर्थ होता है वह सुस्त व्यक्ति जो लंबे समय तक बिस्तर पर पड़ा रहे. सुस्त लोगों के लिए स्लग-अ-बेड का प्रयोग किया जाता है.
2. Momist(मॉमिस्ट)-
इस शब्द का प्रयोग ऐसे व्यक्ति के लिए किया जोता है जो कि हमेशा दूसरों की जिसकी गलतियां खोजने की आदत का शिकार हो.
3. Percher(पर्चर)-
वह महत्वाकांक्षी व्यक्ति जो उच्चतर रैंक या दर्जा पाने की चाहत रखता हो, पर्चर कहलाता है.
4. Parget (पारगेट)
किसी व्यक्ति के शरीर या चेहरे को पाउडर या पेंट से पोतना पारगेट कहलाता है.
5. Man-millinery(मैन-मिलनरी)
किसी विशेष पौरुष अभिमान या तड़क-भड़क को बताने के लिए इस शब्द का प्रयोग किया जाता रहा है.
6. Snout-fair(स्नाउट फेयर)-
किसी के सुंदर चेहरे की तारीफ करने के लिए इस शब्द का प्रयोग किया जाता है.
7. Nickum (निकम)-
धोखेबाज या बेईमान व्यक्ति को इस शब्द से संबोधित किया जाता है. आज की तारीख में ऐसे लोगों को संख्या वैसे भी बहुत ज्यादा हो गई है.
8. Quacksalver (क्वैकसैल्वर)-
ऐसा व्यक्ति जो दवाओं के ज्ञान या कौशल का झूठा दावा करे क्वैकसैल्वर कहलाता है. आजकल सभी लोग अपने ज्ञान का प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं.
9. Rouker (रॉकर)-
फुसफुसाने या बुदबुदाने वाला व्यक्ति या ऐसा व्यक्ति जो अफवाह या झूठी बात फैलाए रॉकर कहलाता है.
10. Peacockize (पीकॉकाइज)-
मोर की तरह व्यवहार करना यानी तड़क-भड़क से दूसरों को आकर्षित करने का प्रयास करना पीकॉकाइज कहलाता है.
11. Betrump (बीट्रंप)-
इसका मतलब धोखा देना होता है.
12. Losenger (लॉसेंजर)
झूठी तारीफ करने वाले, धोखेबाज लोग लॉसेंजर कहलाते हैं.
0 Comments: