Headlines
Loading...
सर्दियों में आपके लिए रामबाण है अदरक का प्रयोग

सर्दियों में आपके लिए रामबाण है अदरक का प्रयोग

सर्दियों का मौसम शुरु हो रहा है. सर्दी का मौसम शुरु होते ही तरह-तरह की बीमारियां भी शुरु हो जाती हैं. ऐसे में सर्दियों में अदरक का प्रयोग रामबाण की तरह किया जा सकता है. जिसके उचित प्रयोग से बहुत सी बीमारियों से बचा जा सकता है.


सिरदर्द में आरामदायक

सर्दी का मौसम शुरु होते ही लोगों को सबसे ज्यादा सिरदर्द परेशान करता है. सिरदर्द होने पर अगर आप अदरक का एक टुकड़ा लेकर सूंघेंगे तो आपको आराम मिल सकता है. अदरक की बनी चाय या फिर अदरक का रस पीने से भी सिरदर्द जैसी समस्या में बहुत आराम मिलता है.

दांत का दर्द

सर्दी शुरु होते ही बच्चों और बुजुर्गों को दांत में होने वाला दर्द बहुत परेशान करता है. दांत में दर्द वाली जगह पर अगर अदरक का रस लगाएंगे तो फिर आपको दांत के दर्द से तुरंत आराम मिलेगा.

गले की समस्या से मुक्ति

अगर आपको गले में होने वाली खराश परेशान करती है तो फिर अदरक को आग में हल्का सा भूनकर थंडा होने पर गुड़ के साथ खाने पर आपको गले की खराश से तुरंत ही आराम मिल जाता है.

कफ और खांसी

सर्दियों के शुरु होते ही कफ और खांसी एक सामान्य समस्या की तरह उभरकर आ जाती है जिसके चलते लोगों को रात में भी नींद नहीं आती है. अगर हम प्रतिदिन अदरक की बनी चाय पियेंगे तो खांसी से जल्द ही आराम मिलेगा. रात को सोने से पहले शहद के साथ अदरक का एक छोटा सा टुकड़ा खाने पर भी खांसी और कफ में बहुत आराम मिलता है.

दिल की बीमारी

अगर आप दिल की बीमारियों से दूर रहना चाहते हैं तो फिर अपने खाने और चाय में नियमित रूप से अदरक का प्रयोग करने लगें क्योंकि अदरक का रस दिल की बीमारियों के लिए बहुत ही लाभदायक होता है.

0 Comments: