Headlines
Birthday Special : रेसलिंग में देश का नाम रोशन करने वाली बबीता फोगाट के बारे में जानिये

Birthday Special : रेसलिंग में देश का नाम रोशन करने वाली बबीता फोगाट के बारे में जानिये

Aamir Khan की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दंगल’ में गीता फोगाट के अलावा एक और रेसलर को दिखाया गया उनका नाम था बबीता फोगाट. जो गीता की छोटी बहन हैं और भारतीय रेसलर भी हैं. बबीता ने साल 2014 में कॉमनवेल्थ गेम में गोल्ड मेडल जीता था.

बबीता फोगाट से जुड़ी अनसुनी बातें :



फिल्म में बबीता की कहानी को थोड़ा ही दिखाया गया लेकिन उनका काम भी दमदार रहा है. गीता के बारे में सभी ने जान लिया लेकिन बबीता कौन हैं ये कम लोग ही जानते होंगे…
1. बबीता का जन्म 20 नवम्बर, 1989 को हरियाणा के भिवानी जिले में हुआ था. इनकी चार बहन गीता, संगीता और रितु फोगाट हैं और सभी रेसलर हैं.
2. बबीता के अंदर रेसलिंग के गुण अपनी बड़ी बहन गीता फोगाट से ही आये और बचपन में उन्हीं के साथ प्रैक्टिस करती थी.
3. बबीता फोगाट को पहलवानी के गुण उन्हें अपने पिता महावीर सिंह फोगाट ने सिखाये और उन्होंने अपनी बेटियों को इसके लिए बहुत प्रेरित किया. बबीता के कोच उनके पिता ही थे.
4. बबीता ने अपनी पढ़ाई हरियाणा के रोहतक शहर के एम डी यू से पूरी की. स्कूल से कॉलेज तक बबीता की मदद उनके टीचर्स करते थे. क्योंकि स्कूल या कॉलेज जाने का समय कम रहता था और क्लासेस भी अटैंड करने में परेशानी होती थी.

5. बबीता को पहला बड़ा मौका साल 2009 में पंजाब के जालंधर में हुए कॉमनवेल्थ रेसलिंग चैम्पियनशिप में मिला, जब उन्होंने 51 किलोग्राम भार वाले कुश्ती में गोल्ड मेडल जीता था.
6. इसके बाद बबीता को एक के बाद एक मौके मिलते गये. साल 2010 में दिल्ली में हुए कॉमनवेल्थ गेम में रजत पदक जीता, जो बबीता के जिंदगी में सुनहरा मौका लेकर आया.
7. साल 2011 के कॉमनवेल्थ रेसलिंग चैम्पियनशिप में इन्हें 48 किलोग्राम के फ्रीस्टाइल में गोल्ड मेडल जीता, इसके बाद बबीता ने वर्ल्ड कुश्ती की तरफ रुख किया.

8. साल 2012 में बबीता ने वर्ल्ड कुश्ती प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. साल 2013 में दिल्ली में हुए एशियन कुश्ती चैम्पियनशिप टूर्नामेंट जीता.
9. यहां पर बबीता ने नॉर्थ कोरिया की हान कुम ऑफ को 55 किलो ग्राम के फ्रीस्टाइल कुश्ती में हराकर चैम्पिनय बन गई थीं.
10. साल 2014 में राष्ट्रमंडल खेलों में 55 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती में कॉम्पटीटर कथ्र्य्न मार्श (जो स्कॉटलैंड से खेल रही थी) को हरा दिया. इसके बाद इंग्लैंड की लौइसा को हरा कर सेमीफाइनल में जगह बना ली.

11. साल 2015 में एशियन कुश्ती चैम्पियनशिप में बबीता फाइनल में तो पहु्ंच गईं लेकिन नॉर्थ कोरिया की पाक योंग मि से सिर्फ 5 सेकेंड में हार गईं.
12. साल 2016 मं रियो ओलम्पिक में अपने कजिन भाई विनेश फोगाट के साथ भारत को रिप्रेजेंट किया. ओलम्पिक में बबीता का ये तीसरा मौका था.

13. भारतीय कुश्ती के तीसरी बार जाने वाली बबीता क्वालीफाई टूर्नामेंट में डोपिंग टेस्ट में फेल हो गईं और 1-5 से पहले राउंड में बाहर हो गईं.
14. बबीता फोगाट को भारत सरकार की तरफ से अर्जुन पुरस्कार मिला है, इसके अलावा हरियाणा सरकार से कई बार विशेष सम्मान भी हासिल कर चुकी हैं.

Related Articles

0 Comments: